बंगाल में छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लॉन्च, 10 लाख तक मिलेगा लोन
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 30, 2021, 17:19 pm IST
Keywords: Mamata Banerjee Narendra Modi WestBangal Delhi Eduaction News पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने छात्रों के लिए बुधवार को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए छात्र साधारण वार्षिक ब्याज दर पर अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन ले पाएंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका ऐलान करते हुए कहा- मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पश्चिम बंगाल में आज छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल के युवाओं का आत्मनिर्भर बनाने के लिए साधारण वार्षिक ब्याज दर पर इस योजना के तहत 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा. इसमें विस्तृत सूचकांक और पहले निष्कर्ष हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य में चुनाव बाद हिंसा के आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था. इसे 30 जून को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था. जादवपुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को इसी कमेटी के सदस्यों पर हमला किया गया था. NHRC के वकील ने कहा कि समिति के सदस्य अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं और टीम को और जगहों का दौरा करने के लिए बांटा गया है. लोग सार्वजनिक रूप से पोस्ट देना सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, केवल टीमें स्थानों का दौरा कर रही हैं. वकील ने आगे कहा कि राज्य का कर्तव्य था कि वह रसद प्रदान करे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और समिति के सदस्यों पर हमला किया गया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|