चंदौली: DDU जंक्शन आरपीएफ ने दो युवकों को पकड़ा, मिला मिलिट्री का पार्सल
अमिय पाण्डेय ,
Jun 29, 2021, 16:15 pm IST
Keywords: Pandit deendayal Upadhyay Junction PDDU Junction पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पीडीडीयू जंक्शन चंदौली की खबर यूपी न्यूज़ रेल न्यूज़ Railway News Military News सेना आर्मी Army Chandauli News UP News Uttarpradesh News UP Uttarpradesh UP Bulletin Rail News Rail varta Journey Happy Journey Thift Arrested UP भारतीय रेल रेलगाड़ी Train UttarPradesh अजमेर सियालदह एक्सप्रेस सियालदह अजमेर एक्सप्रेस आरपीएफ डीडीयू संजीव कुमार आरपीएफ जीआरपी पुलिस पुलिस की खबर
चंदौली: DDU जंक्शन पर रेलवे यार्ड में खड़ी अजमेर सियालदह एक्सप्रेस से उतरकर भागने की फिराक में लगे दो युवकों को आरपीएफ के तेज तर्रार जवानों द्वारा पकड़ लिया गया।युवकों के पास से मिलिट्री का एक पार्सल बरामद हुआ है। जो प्रयागराज से गुवाहाटी के लिए बुक हुआ था। ट्रेन अजमेर सियालदह की तरफ जा रही थी। दोनों युवकों के पास मिलिट्री का पार्सल मिलने से हड़कंप मच गया। मामले में प्रयागराज मिलिट्री इंटेलिजेंस को सूचना दे दी गई है साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों को भी सूचना दे दिया गया है. दोनो युवकों से आरपीएफ अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए है.
दरअसल दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से अजमेर से सियालदह जा रही ट्रेन खुलने के बाद अचानक रेलवे यार्ड में रुक गयी । इस दौरान रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रहे आरपीएफ जवानों ने देखा ट्रेन के किलोमीटर नम्बर 673/148 के पास ट्रेन के जनरल कोच से दो युवक उतर रहे हैं और उनके हाथ में कुछ सामान था । जिस पर आरपीएफ जवानों ने उन दोनों युवकों को रोका और उनसे पूछताछ की तो एक ने अपना नाम इमरान खान और दूसरे ने अपना नाम आमिर राजा निवासी कसाब मोहाल मुगलसराय कोतवाली बताया । जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक मिलिट्री का पार्सल बरामद हुआ था । जो रेलवे द्वारा प्रयागराज से गुवाहाटी के लिए बुक किया गया था । मामले की गंभीरता को देखते आरपीएफ जवान ने तत्काल दोनों को हिरासत में लिया और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बने आरपीएफ थाने पर ले आए । आरपीएफ द्वारा मामले को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ ही प्रयागराज में मिलिट्री इंटेलिजेंस को सूचना दे दी गई है । इसके साथ ही अन्य खुफिया इकाई को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है । ताज्जुब की बात है दोनों युवक मुगलसराय कोतवाली कसाब माल के रहने वाले हैं और जो पार्सल रेलवे द्वारा प्रयागराज से गुवाहाटी के लिए बुक किया गया था वह इनके हाथ से बरामद हुआ है । मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और मामले को लेकर सुरक्षा बल जांच में जुट गए हैं । दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|