Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्‍तान समेत 20 देशों को दिया बड़ा झटका

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 04, 2021, 11:52 am IST
Keywords: Covid-19 Saudi Arabia   Saudi Arabia Covid-19   Saudi Arabia bans entry   entry ban in Saudi Arabia   सऊदी अरब   कोरोना वायरस   कोविड़19   यात्रा प्रतिबंध    
फ़ॉन्ट साइज :
सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्‍तान समेत 20 देशों को  दिया बड़ा झटका आबुधाबीः सऊदी अरब  ने भारत-पाकिस्‍तान समेत 20 देशों को बड़ा झटका दिया है. म‍िस्र, यूएई, लेबनान, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड, इटली, अमेरिका आदि देशों से लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दियाहै.
सऊदी सरकार ने कहा क‍ि यह प्रतिबंध अल्‍पकालिक है और बुधवार रात 9 बजे से यह यात्रा प्रतिबंध लागू होगा। इस यात्रा प्रतिबंध में  सऊदी अरब सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि इन देशों के साथ सप्‍लाइ चेन बनी रहे और जहाजों का आना-जाना जारी रहे।

सऊदी अरब ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए यह प्रतिबंध लगाया है.सऊदी अरब सरकार ने कहा कि देश के नागरिकों, राजनयिकों और स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों तथा उनके परिवार को इन देशों से आने की अनुमति होगी, लेकिन उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के बचाव के नियमों का पालन करना होगा.

पाकिस्‍तान इंटरनैशनल एयरलाइंस ने बताया कि सऊदी अधिकारियों ने मंगलवार रात से पाकिस्‍तान से लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सऊदी अरब के इस प्रतिबंध से कई भारतीय प्रभावित हो सकते हैं जो सऊदी अरब में काम करते हैं.
अन्य मध्य-पूर्व लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल