यस बैंक पर आरबीआई के फैसले के बाद आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 08, 2020, 14:28 pm IST
Keywords: यस बैंक आरबीआई वित्तीय संकट RBI नोटिफिकेशन प्रशांत कुमार यस बैंक Yes Bank Crisis Bank Indian Bank
दिल्ली: वित्तीय संकट से जूझ रहे देश के चौथे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक यस बैंक का कामकाज आरबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है. ग्राहकों के पैसे बचाने के लिए शर्तों के साथ निकासी की सीमा तय कर दी गई है. खाता धारक अब हर महीने 50 हजार रुपए निकाल सकेंगे. विशेष परिस्थितियों में खाता धारक पांच लाख तक निकाल सकेंगे. यस बैंक पर आरबीआई का फैसला क्या है? खाता धारकों की बैंक से पैसा निकालने की सीमा 50 हजार रुपए महीना तय कर दी गई है. विशेष परिस्थितियों में 5 लाख रुपए तक खाते से निकाले जा सकते हैं. विशेष परिस्थिति का मतलब, पढ़ाई, इलाज और शादी है. आरबीआई को क्यों उठाना पड़ा ऐसा कदम? बैंक कब से गड़बड़ी कर रहा था? यस बैंक को लेकर अब आगे क्या होगा? |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|