Friday, 10 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

आपके फोन से तस्वीरें चोरी कर रहे हैं ये 29 एप्स

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 30, 2019, 19:35 pm IST
Keywords: Most Dangerous Apps   Deleted Apps   SocialMedia   Social Media Trends   गूगल   एडवेयर एप   बातचीत   लोकेशन   सेल्फी कैमरा प्रो   प्रो कैमरा ब्यूटी  
फ़ॉन्ट साइज :
आपके फोन से तस्वीरें चोरी कर रहे हैं ये 29 एप्स

इंटरनेट अब ऐसा जाल बन चुका है जिसमें कौन कहां फंस जाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता है. अक्सर इंटर के द्वारा चोरी और फ्रॉड के केस सामने आते रहते हैं. कई बार लोग ऐसे स्कैम्स में फंस जाते हैं. कई बार एप आपकी जानकारी चोरी कर लेते हैं और फिर इस डेटा को बेच दिया जाता है. आपको पता भी नहीं चलता और ये एप आपकी जासूसी करते रहते हैं.


गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप हैं जो आपको बिना बताए आपके फोन पर नजर रखते हैं. ऐसे में हम यही कहेंगे कि एप को कौन सी परमीशन मिली हैं इस बात को अच्छे से चेक कर लें. खास तौर से ऐसे एप जो आपके कॉन्टेक्ट, फोटो गैलेरी आदि पर नजर रखते हैं.

ये एप्स हैं-
1. सेल्फी कैमरा प्रो
2. प्रो कैमरा ब्यूटी
3. प्रिज्मा फोटो इफेक्ट
4. फोटो एडिटर
5. फोटो आर्ट इफेक्ट
6. होरीजन ब्यूटी कैमरा
7. कार्टून फोटो पिल्टर
8. कार्टून इफेक्ट
9. कार्टून आर्ट फोटोज
10. कार्टून आर्ट फोटो
11. कार्टून आर्ट फोटो फिल्टर
12. ऑसम कार्टून आर्ट
13. आर्ट फ्लिप फोटो एडिटिंग
14. आर्ट फिल्टर
15. आर्ट पिल्टर फोटो
16. आर्ट फिल्टर फोटो इफेक्ट
17. आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर
18. आर्ट इफेक्ट फोर फोटो
19. आर्ट एडिटर
20. वालपेपर्स एचडी
21. सुपर कैमरा
22. पिक्सचर
23. मैजिक आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर
24. फिल आर्ट फोटो एडिटर
25. इमोजी कैमरा
26. ब्यूटी कैमरा
27. आर्टिस्टिक इफेक्ट फिल्टर
28. आर्ट इफेक्ट
29. आर्ट इफेक्ट्स

अन्य सोशल मीडिया लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल