स्कोडा लेकर आई है डिस्काउंट ऑफर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 22, 2019, 11:57 am IST
Keywords: Skoda Car Price List Skoda Skoda Car List Skoda List Car Prices 2019 स्कोडा डिस्काउंट ऑफर
दिल्ली: अगर आप स्कोडा की कार लेने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है. मार्च महीने में कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए स्कोडा डिस्काउंट ऑफर लेकर लाई है. जिसके तहत स्कोडा कारों पर भारी छूट दी जा रही है. इस ऑफर में लॉयल्टी बोनस, पहले साल का फ्री इंश्योरेंस और कम ब्याज दर पर फायनेंस मुहैया कराना जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यहां देखिए स्कोडा की किस पर कितनी छूट मिल रही है :-
2019 में बनी कारों पर भी ऑफर चल रहे हैं मगर इस में आपको ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा. 2019 मॉडल की बात करें तो यहां आप स्कोडा रैपिड पर ज्यादा फायदे की उम्मीद कर सकते हैं. 2019 रैपिड पर 25,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. 2019 सुपर्ब और कोडिएक पर 50,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है.
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|