Wednesday, 15 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

वायुसेना चीफ बोले- हम टारगेट उड़ाते हैं, कितने मरे ये नहीं गिन सकते

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 04, 2019, 17:43 pm IST
Keywords: Airchif   Air Force Chif   Strike   Air Strike   Pak Air Strike   Pulwama Attack   वायुसेना प्रमुख   बीएस धनोआ  
फ़ॉन्ट साइज :
वायुसेना चीफ बोले- हम टारगेट उड़ाते हैं, कितने मरे ये नहीं गिन सकते

पुलवामा: आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में घुसकर की गई एयरस्ट्राइक पर वायुसेना की ओर से बड़ा बयान आया है. सोमवार को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि वायुसेना का काम अपने टारगेट को हिट करना है. हम ये नहीं गिनते की वहां कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने दो टूक कहा कि हमें जो भी टारगेट मिलता है हम सिर्फ उसे ही तबाह करते हैं.

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारे टारगेट सही नहीं लगे हैं और सिर्फ जंगल में बम गिराए होते तो पाकिस्तान की ओर से जवाब क्यों आता. उन्होंने कहा कि कैजुएलिटी कितनी हुई हैं, इसका आंकड़ा सरकार ही जारी कर सकती है.

इस एयरस्ट्राइक में मिग-21 का इस्तेमाल क्यों हुआ, इस पर भी वायुसेना प्रमुख ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मिग-21 हमारा एक कामगार विमान है, जिसे अपग्रेड कर दिया गया है. इस विमान के पास बेहतर रडार है.

उन्होंने कहा कि जो भी विमान हमारे बेड़े में है, हम उसे अपनी लड़ाई में इस्तेमाल करते हैं. बीएस धनोआ ने ये भी कहा कि अभी भी हमारा ऑपरेशन जारी है, इसलिए ज्यादा जानकारी को सभी के सामने नहीं बता सकते हैं.

पाकिस्तान के विमान को तबाह करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पर उन्होंने कहा कि अभी उनकी फिटनेस की जांच चल रही है, अगर वह फिट होते हैं तो दोबारा लड़ाकू विमान उठा सकते हैं.

आपको बता दें कि 26 फरवरी की सुबह वायुसेना के मिराज विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जाकर आतंकी ठिकानों को हिट किया. ये हमला 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा पुलवामा में किए गए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल