![]() |
इश्कबाज सुरभि और नकुल की होने जा रही है वापसी?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 03, 2019, 11:34 am IST
Keywords: Ishqbaaz Surbhi Surbhi International इश्कबाज सुरभि नकुल
![]() सीरियल इश्कबाज के नए शो के लॉन्च होने के बाद फैंस को सबसे बड़ा झटका इस बात का लगा था कि सुरभि चंदना और नकुल मेहता की जोड़ी टूट गई. शो के नए पार्ट में नकुल मेहता तो नजर आए लेकिन सुरभि को शो से बाहर जाना पड़ा. लेकिन सुरभि चंदना और नकुल मेहता के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. दोनों की जोड़ी एक नए शो के साथ फिर वापस आ रही है. दरअसल, सुरभि चंदना और नकुल मेहता की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. दोनों की जोड़ी को मेकर्स एक बार फिर से भुनाना चाहते हैं. इसलिए दोनों को सुपरहिट शो संजीवनी के नए सीजन में एक साथ कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीवनी और दिल मिल गए जैसे सीरियल के सुपरहिट होने के बाद अब निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही एक मेडिकल ड्रामा बनाने वाले हैं. इस नए मेडिकल ड्रामा में उनकी पूरी कोशिश है कि वो नकुल और सुरभि की जोड़ी को कास्ट करें. हालांकि सीरियल की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|