करीना के वॉर्डरोब से ये चीजें लेना चाहती हैं सारा अली खान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 29, 2019, 9:21 am IST
Keywords: Kareena Kapoor Khan Sara Khan Bollywood Actress Sushil Kumar Shinde Bollywood News करीना कपूर सारा अली खान बॉलीवुड डेब्यू सारा ने भाई इब्राहिम
दिल्ली: सारा अली खान की दूसरी फिल्म सिम्बा सिनेमाघरों में बनी हुई है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिम्बा में सारा पहली बार रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आईं. एक्ट्रेस इन दिनों टाक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. सारा अली खान के इंटरव्यू खासे पसंद किए जा रहे हैं. उनका कॉन्फिडेंट और बिंदास एटिट्यूड फैंस को इंप्रेस कर रहा है. एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर से बातचीत में बताया कि वे करीना कपूर खान के वॉडरोब से क्या-क्या चीजें लेना चाहेंगी. उन्होंने कहा, मैं करीना की सभी चीजें लेना चाहूंगी. मुझे उनका कलेक्शन बहुत पसंद है. खासतौर पर जूते. मैं करीना के सभी शूज लेना चाहूंगी. सारा अली खान ने अपने और करीना की बॉन्डिंग के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा- ''मैं करीना का डाई हार्ड फैन हूं. लोग मुझे कहते हैं कि तुमने करीना को दिल से मांगा इसलिए वे तुम्हारी स्टेप मॉम बनीं. करीना और मैं दोस्त हैं. करीना कभी मेरी मां बनने नहीं आई थीं. वे सिर्फ मेरे पिता की पत्नी है. ये सच है कि मेरे माता-पिता एकसाथ खुश नहीं रह सकते. लेकिन वे अकेले काफी कूल और बिंदास हैं.''
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|