![]() |
चंदौली में शक्तिमान ने दी बच्चो को नसीहत, व्हाट्सप्प से रहे दूर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 16, 2018, 23:10 pm IST
Keywords: Mukesh Khanna Actor Mukesh Khanna Chandauli Jaipuria School Mukesh Khanna Mukesh Khanna School
![]() उन्होंने वर्चुअल वर्ल्ड से बाहर निकलने की बच्चो को नसीहत दी उन्होंने बच्चों से कहा कि व्हाट्सएप्प चिटचैट से बच्चे दूर रहे,उन्होंने माना कि बजट के अभाव मे बच्चो की फिल्में अब नहिबन रही है,एक सवाल के जवाब में उन्होंने राजनीति से जुड़े लोगों धृतराष्ट्र तक कह दिया उन्होंने राजनिति में कदम न रखने का मंच से एलान भी कर दिया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|