![]() |
Bigg Boss में दीपिका-श्रीसंत ने बनाया दीपक के खिलाफ ये प्लान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 05, 2018, 17:35 pm IST
Keywords: Tv Show BIG BOSS Telivision Kapil Sharma Actor Actress Deepika Srisanat श्रीसंत दीपिका-श्रीसंत
![]() मंगलवार को टास्क के दौरान घर वालों में काफी घमासान हुआ. यहां तक कि श्रीसंत ने गुस्से में रोहित को थप्पड़ तक मार दिया. जिसके बाद घर मे काफी लड़ाई भी हुई. हालांकि 'बिग बॉस' ने श्रीसंत के इस हरकत पर अभी तक कोई सजा नहीं दी है लेकिन घर के भीतर हुए इस हादसे का असर श्रीसंत के फैंस पर जरूर पड़ा है. बुधवार के एपिसोड में भी दर्शकों को घर के अंदर बहुत ड्रामा देखने को मिलने वाला है. घर में बी बी बस टास्क अभी चल रहा है और श्रीसंत और दीपिका घर में बैठ कर इस टास्क को खेलने के बारें में कुछ बात करते हुए दिखाई देते हैं. दीपिका श्रीसंत से कहती हैं कि इस टास्क में कुछ ऐसा करें कि दीपक गेम से बाहर हो जाए लेकिन श्रीसंत उनकी बात से सहमत दिखाई नहीं देते हैं. बिग बॉस मेकर ने सोशल मीडिया पर घर का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है जिसमें जसलीन, गार्डेन एरिया में बैठी हुई दिखाई देंगी. जसलीन के साथ ही दीपिका, श्रीसंत और मेघा भी नजर आते हैं. ये सभी घर में हो रही लड़ाई-झगड़ों के बारे में आपस में बात करते हुए दिख रहे है.
बता दें कि जल्द ही घर में फैमिली टास्क होने वाला है जिसमें बचे हुए कंटेस्टेंट्स के घर वाले शामिल हो सकते हैं. ऐसे में हो सकता है कि रोमिल की पत्नी घर में आएं और रोमिल और जसलीन के मामले में कुछ बात जरुर करें. बता दें कि घर में जसलीन और रोमिल के बीच अच्छी दोस्ती है और कई बार ये बात सोमी को बुरी लगती है. वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि इस दौरान श्रीसंत की पत्नी भी घर में एंट्री ले सकती हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|