![]() |
उथल-पुथल से सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 10,300 अंक के नीचे
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 12, 2018, 9:27 am IST
Keywords: Sensex Market News Nifty Share Market Business India Market
![]() उधर, घटे भाव पर लिवाली और डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार से देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा था. बैंकिंग, ऑटो और धातु शेयरों में निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 461 अंक उछलकर 34,760.89 अंक पर बंद हुआ था. बाजार में गिरावट के बाद बुधवार को निवेशकों की लिवाली का जोर रहा था. लिवाली समर्थन से कारोबार के दौरान करीब करीब सभी सूचकांक सकारात्मक रुख में रहे. नकदी संकट से जूझ रही गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) को संकट से उबारने के लिये स्टेट बैंक के आगे आने से भी कारोबारी धारणा को बल मिला. स्टेट बैंक ने एनबीएफसी की 45,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां खरीदने का फैसला किया है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.45 अंक अथवा 2.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,234.65 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 10,138.60 अंक से 10,335.95 अंक के बीच बना रहा. अमेरिका की सरकारी प्रतिभूति दुनिया भर में जोखिम रहित परिसंपत्ति मानी जाती हैं. अमेरिका के दस साल के बॉन्ड पर प्रतिफल 3.15% के आसपास रहा. इसके चलते निवेशकों ने भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं से पूंजी की निकासी करना शुरू किया है. डॉलर के मुकाबले उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्रा भी कमजोर हुई है. इससे भी निवेशकों के बीच सावधानी भरा रुख बना हुआ है. उल्लेखनीय है कि शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.50 के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गया. बाद में दिन में कारोबार के समय इसमें थोड़ सुधार आया और यह 74 के स्तर पर पहुंच गया. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शेयर बाजार से 1,096 करोड़ रुपये की निकासी की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,893 करोड़ रुपये का निवेश किया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|