Wednesday, 22 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

गुजराती प्ले पर आधारित नए गाने में दिखी एक मां की इमोशनल जर्नी

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 12, 2018, 9:07 am IST
Keywords: Entertenment   Telivision   Superstar   Film Industry   Kajol   New Songs   Entertenment News  
फ़ॉन्ट साइज :
गुजराती प्ले पर आधारित नए गाने में दिखी एक मां की इमोशनल जर्नी मुंबई: प्रतीक्षित फिल्म हेलिकॉप्टर ईला का नया गाना "डूबा डूबा" रिलीज हो गया है. सारेगामा ने यूट्यूब पर गाने को जारी किया है. काजोल इस फिल्म में एक अलग तरह का किरदार निभाते नजर आएंगी. नए गाने में काजोल के किरदार के अलग अलग भावुक रंग देखे जा सकते हैं. प्रेमिका, पत्नी और मां के रूप में काजोल के किरदार की जर्नी को बखूबी दिखाया गया है.

क्या है फिल्म की कहानी ?
काजोल की इस फिल्म का ट्रेलर उनके 44वें बर्थडे के मौके पर रिलीज किया गया था. फिल्म की कहानी मां-बेटे के रिश्ते पर आधारित है. फिल्म की मूल कहानी गुजराती नाटक "बेटा कागडू" पर आधारित है. काजोल ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है जो बेटे के लिए अपने सारे  सपनों का बलिदान कर देती हैं. फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है.

फिल्म में काजोल के अलावा रिद्धि सेन, टोटा रॉय चौधरी और नेहा धूपिया ने अभिनय किया है. फिल्म के निर्माताओं में अजय देवगन भी शामिल हैं. ये फिल्म अगले हफ्ते 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.

अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल