![]() |
प्रधानमंत्री मोदी ने अंगोला और अर्जेंटीना के नेताओं से मुलाकात की
जनता जनार्दन डेस्क ,
Jul 27, 2018, 16:28 pm IST
Keywords: BRICS Summit PM Narendra Modi Joao Lourenco PM Modi Angola visit BRICS in Africa प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन अंगोला के राष्ट्रपति जोओ लौरेंको अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री ब्रिक्स इन अफ्रीका
![]() विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी और अंगोला के राष्ट्रपति जोओ लौरेंको की एक तस्वीर ट्वीट की। कुमार ने एक ट्वीट में लिखा , “ प्रधानमंत्री मोदी की अंगोला के राष्ट्रपति जोओ लौरेंको के साथ द्विपक्षीय बैठक जोहानिसबर्ग में हई। कारोबार , निवेश , कृषि , तेल , फार्मा, प्राकृतिक गैस और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा। ” भारत और अंगोला के संबंध पारंपरिक रूप से मैत्रीपूर्ण रहे हैं। भारत ने अंगोला को पुर्तगाल के शासन से मुक्त कराने में मदद की थी। अंगोला को 1975 में पुर्तगाली शासन से आजादी मिली है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में बताया कि मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसो माक्री के साथ अलग द्विपक्षीय बैठक की। पीएमओ ने ट्वीट किया , “ अर्जेंटीना के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री के साथ चर्चा की। खास तौर से कृषि , फार्मासूटिकल और निवेश के क्षेत्र पर चर्चा हुई। ’’ प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को जोहानिसबर्ग के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस साल इस सम्मेलन का विषय ‘ ब्रिक्स इन अफ्रीका ’ है। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|