कांग्रेस कार्यसमिति की बैठकः राहुल ने पार्टी को 'भारत की आवाज' बताया, मनमोहन ने कहा मोदीजी, आत्मप्रशंसा और जुमला से नीतियां नहीं बनतीं
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 22, 2018, 13:26 pm IST
Keywords: Congress Working Committee CWC meet CWC meeting Rahul Gandhi Rahul Gandhi at CWC Congress agenda Congress alliance कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सोनिया गांधी डॉ मनमोहन सिंह आर्थिक विकास
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को 'भारत की आवाज' बनना है. और यह उसकी जिम्मेदारी है कि वह देश के वर्तमान और भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभाए.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'हम गठबंधन को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम सभी राहुल गांधी के प्रयास के साथ हैं। हम अपने लोगों की इस खतरनाक शासन से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो भारत के लोकतंत्र से समझौता कर रही है।' वर्किंग समिति में पूर्व-प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं राहुल गांधी जी को यह आश्वासन देता हूं कि हम भारत के सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास को बहाल करने की उनकी इस कठिन यात्रा में उनका समर्थन करेंगे।' सुरजेवाला ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आर्थिक विकास के लिए ठोस नीति बनाने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मप्रशंसा की शैली और जुमलों की संस्कृति को खारिज किया. डॉ सिंह ने कार्यसमिति की बैठक में कहा कि अगर 2022 तक सरकार किसानों को आय को दोगुणी करना चाहती है तो इसके लिए कृषि की विकास दर 14 प्रतिशत सालाना होनी चाहिए, जो कहीं दिख नहीं रही. रणदीप सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी ने नए गठित सीडब्ल्यूसी को अनुभव का संस्थान बताया। उन्होंने कहा कि यह ऊर्जा है जो भूत, भविष्य और वर्तमान के बीच का एक पुल है। उन्होंने कांग्रेस के सभी पुरुष/महिलाओं को खड़े होकर भारत में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने के लिए कहा। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यसमिति की यह बैठक अहम है. ध्यान रहे कि भाजपा कार्यकारिणी की भी अगले महीने दिल्ली में बैठक तय है. अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा भी अपनी कार्यकारिणी में चुनावी रणनीति तय करेगी. - संसद के एनेक्सी में राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक शुरू. - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मीटिंग में शामिल होने पार्लियामेंट एनेक्सी पहुंचे। - इस मीटिंग में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट सहित कई नेता पहले से ही एनेक्सी में मौजूद हैं. सीडब्ल्यूसी के एजेंडे में इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों पर रणनीति मुख्य मुद्दा हैं. बैठक में चुनाव की तैयारियों समेत इन राज्यों में गठबंधन के विकल्पों पर मुहर लग सकती है. कांग्रेस के लिए इन तीनों राज्यों के चुनाव सर्वाधिक महत्व रखते हैं क्योंकि तीनों जगहों पर 15-15 साल से भाजपा की सरकार है. चूंकि इन राज्यों में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में है, लिहाजा राज्य में दखल रखने वाले अन्य दलों के साथ छोटे-छोटे स्थानीय दलों को साथ लेकर चलने पर भी बैठक में चर्चा होनी है। बैठक में कुछ संगठनात्मक बदलावों और आगे के कार्यक्रमों पर भी चर्चा होने की संभावना है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|