Thursday, 26 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

फीफा विश्व कप 2018: जानिए आखिरी 16 में पहुंची किस ग्रुप से कौन सी टीम, किसका किससे मुकाबला

फीफा विश्व कप 2018: जानिए आखिरी 16 में पहुंची किस ग्रुप से कौन सी टीम, किसका किससे मुकाबला नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप-2018 के आखिरी 16 यानी प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम तय हो गए हैं। 14 जून को शुरू हुए विश्वकप फुटबॉल के इस महासमर के नॉकआउट मुकाबले शनिवार (30 जून) से शुरू होंगे और 3 जुलाई तक चलेंगे। इस दौरान इनमें से आठ टीमें बाहर हो जाएंगी और बाकी बची 8 टीमें क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच जाएंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 15 जुलाई को खेला जाना है।

इस वर्ल्ड कप 8 ग्रुप थे और सभी ग्रुप में चार-चार टीमें थी। ग्रुप-स्टेज के बाद हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें अगले राउंड के लिए क्वॉलिफाई कर गईं। बता दें कि इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर ग्रुप- एफ में देखने को मिला जहां पिछले बार के चैम्पियन जर्मनी को नॉकआउट से पहले ही बाहर होना पड़ा।

आईए, हम आपको बताते हैं कि किस ग्रुप से कौन सी टीम प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची है और इनका मुकाबला किससे है-

प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमें-

ग्रुप- ए: इस ग्रुप से उरुग्वे सबसे ज्यादा 9 अंकों के साथ और रूस 6 अंकों के साथ प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा।

ग्रुप- बी: इस ग्रुप से स्पेन 5 अंक और पुर्तगाल 4 अंक के साथ नॉकआउट में पहुंचा।

ग्रुप- सी: इस ग्रुप से फ्रांस 7 अंकों के साथ जबकि डेनमार्क 5 अंकों के साथ अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहा।
 
ग्रुप- डी: इस ग्रुप से क्रोएशिया और अर्जेंटीना की टीमें आगे बढ़ने में कामयाब हुईं। क्रोएशिया के ग्रुप चरण के बाद 9 अंक हैं जबकि अर्जेंटीना 4 अंक के साथ आगे बढ़ा।

ग्रुप- ई: इस ग्रुप से ब्राजील 7 अंक और स्विट्जरलैंड 5 अंक के साथ नॉकआउट में पहुंचे।

ग्रुप- एफ: इस ग्रुप से स्वीडन 6 अंक और मैक्सिको भी इतने ही अंकों के साथ आगे बढ़ने में कामयाब हुए।

ग्रुप- जी: इस ग्रुप से भी बेल्जियम तीन लगातार जीत की बदौलत 9 अंकों के साथ जबकि इंग्लैंड 6 अंकों के साथ प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा  है।

ग्रुप- एच: इस ग्रुप से कोलंबिया 6 अंकों के साथ आगे बढ़ा जबकि जापान की टीम 4 अंकों के साथ नॉकआउट में पहुंची।

आखिरी 16 यानी प्री-क्वॉर्टर फाइनल के मुकाबले

30 जून- फ्रांस बनाम अर्जेंटीना

30 जून- उरुग्वे बनाम पुर्तगाल

1 जुलाई- स्पेन बनाम रूस

1 जुलाई- क्रोएशिया बनाम डेनमार्क

2 जुलाई- ब्राजील बनाम मैक्सिको

2 जुलाई- बेल्जियम बनाम जापान

3 जुलाई- स्वीडन बनाम स्विट्जरलैंड

3 जुलाई- कोलंबिया बनाम इंग्लैंड
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख