गुजरात के कच्छ में भारतीय वायुसेना का 'जगुआर' विमान गिरा, पायलट एयर कमोडोर संजय चौहान शहीद
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 05, 2018, 17:11 pm IST
Keywords: IAF aircraft Indian Air Force IAFplane crashed IAF pilot Air Commodore Sanjay Chauhan Sanjay Chauhan died Jamnagar airforce team IAF Jaguar aircraft रूटीन ट्रेनिंग वायुसेना विमान विमान दुर्घटनाग्रस्त संजय चौहान भारतीय वायुसेना एयर कमोडोर जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट
नई दिल्लीः गुजरात के कच्छ में रूटीन ट्रेनिंग के दौरान वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए। संजय चौहान वायुसेना में एयर कमोडोर के पद पर थे। बताया जा रहा है कि जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट ने जामनगर से उड़ान भरी थी, तभी अचानक क्रैश हो गया।
एयर कमोडोर संजय चौहान एक कुशल पायलट थे. उनके असामयिक निधन पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गहरा दुख व्यक्त किया है. बताया जा रहा है कि रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान जगुआर एयरक्राफ्ट ने जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे उड़ान भरी थी। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कई किलोमीटर के दायरे में विमान का मलबा गिरा। गुजरात के एक अधिकारी ने बताया, ' रूटीन ट्रेनिंग के दौरान विमान बरेजा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।' वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के बाहरी इलाके में दूर तक विमान का मलबा गिरा पड़ा है। इस हादसे में जानवरों को भी नुकसान पहुंचा। विमान क्रैश की चपेट में आकर कई जानवर घायल हो गए। अप्रैल में, उत्तराखंड के केदारनाथ में एक एम 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन बोर्ड के सभी छह लोग बच गए। मार्च में, ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट विमान से बाहर निकलने में सक्षम था, लेकिन घायल हो गया था।और फरवरी में असम में एक माइक्रोलाइट हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलट मारे गए थे। जगुआर विमान खासियत - जगुआर काफी खास किस्म का लड़ाकू विमान है। - यह दुश्मन की सीमा में अंदर घुसकर दुश्मनों पर हमला कर सकता है। - जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट की मदद से आसानी से दुश्मन के कैंप, एयरबेस और वॉरशिप्स को निशाना बनाया जा सकता है। - भारत और फ्रांस के सहयोग से इसका निर्माण और रखरखाव मिलकर किया जा रहा था। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|