Wednesday, 15 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

एनडीए 134वां कोर्सः राष्ट्रपति कोविंद ने पासिंग आउट परेड की समीक्षा की, कहा सशस्त्र सेनाएं मनुष्यता की विलक्षण प्रजाति

एनडीए 134वां कोर्सः राष्ट्रपति कोविंद ने पासिंग आउट परेड की समीक्षा की, कहा सशस्त्र सेनाएं मनुष्यता की विलक्षण प्रजाति पुणेः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के सशस्त्र सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए उन्हें 'मनुष्यों की विलक्षण प्रजाति’ बताया और उन्होंने कहा कि ये पूरे देश के लिए उत्कृष्टता तथा समर्पण के प्रतीक हैं.

राष्ट्रपति पुणे के नजदीक खडगवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 134 वें कोर्स की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करने यहां आए थे.

उन्होंने परेड की समीक्षा के बाद आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘सशस्त्र सेनाएं महज अपना काम ही नहीं कर रही हैं बल्कि वे अपना सर्वस्व न्यौछावर कर रही हैं, और इसीलिए वे मनुष्यों की विलक्षण प्रजाति हैं.

पासिंग आउट परेड की समीक्षा से खुश कोविंद ने कहा कि सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर होने के तौर पर यह उनके लिए बेहद संतुष्टि का क्षण है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘सशस्त्र सेनाएं पूरे देश के लिए उत्कृष्टता और समर्पण का प्रतीक हैं. इस परेड में भारत और विभिन्न समुदाय के कैडेटों ने भाग लिया. इसकी सौहार्दता हमारी एकता को बयां करती है.’’
 
राष्ट्रपति ने कहा कि एक सैनिक या वर्दी में एक अधिकारी चाहे वह सेना, नौसेना या वायु सेना का हो, वह देश में हर जगह प्रशंसा और विश्वास पैदा करता है।.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई नागरिक किसी रेलवे स्टेशन या बाजार या किसी अन्य स्थान पर सशस्त्र सेना के किसी सदस्य को देखता है तो उसके मन में तुरंत गर्व और भरोसे की भावना पैदा होती है.’’
 
एनडीए के बारे में कोविंद ने इसे साहस और बहादुरी की प्रयोगशाला बताया. उन्होंने कहा, ‘‘आज, कैडेट हमारे युवा लोगों के लिए आदर्श, हमारी शांति एवं समृद्धि की गारंटी देने वाले और हमारे देश के संरक्षक बन गए हैं. ’’

राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि यहां से निकलने वाले कैडेट अपने पूर्ववर्ती अदम्य और निर्भय अधिकारियों के उत्तराधिकारी साबित होंगे.
अन्य सेना लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल