Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

सऊदी गठबंधन सेना का यमन पर हवाई हमला, 50 से अधिक यमन विद्रोही मारे गए

सऊदी गठबंधन सेना का यमन पर हवाई हमला, 50 से अधिक यमन विद्रोही मारे गए सनाः सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने यमन के सना शहर में आज तड़के कई बड़े हवाई हमले किए, जिसमें सशस्त्र हौती विद्रोही संगठन के पचास से भी अधिक लड़ाके अपने दो बड़े नेताओं सहित मारे गए. पहले से ही विद्रोह से जूझ रहे मध्य एशियाई देशों के लिए यह बुरी खबर है.

सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन चैनल अल ईखबरिया ने शनिवार तड़के इस बात की जानकारी दी. एक अन्य टेलीविजन चैनल अल अरबिया के मुताबिक सना में हौती के गृह मंत्रालय पर गठबंधन सेना की ओर से किए गए हवाई हमलों में उसके नेता मारे गए.

गौरतलब है कि सऊदी अरब पड़ोसी देश यमन में मार्च 2015 से हौती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही गठबंधन सेना का नेतृत्व कर रहा है. यमन में हुए आंदोलन के बाद राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी को देश से निर्वासित कर दिया गया था.

सऊदी अरब की अगुआई वाले इस हमले के बाद एक बार फिर इलाके के विद्रोहियों में भयंकर जंग छिड़ने के आसार हैं. जिनके खूनी आसार का असर समूचे इलाके पर पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता
अन्य मध्य-पूर्व लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल