Sunday, 22 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पाई डे की 30वीं वर्षगांठ पर गूगल ने बनाया अनोखा डूडल

पाई डे की 30वीं वर्षगांठ पर गूगल ने बनाया अनोखा डूडल नई दिल्लीः सर्च इंजन गूगल ने आज अपने होम पेज पर एक रंग-बिरंगा डूडल बनाया है. इस गूगल डूडल को पाई डे की 30वीं ऐनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए बनाया है. पाई एक मैथेमैटिकल कॉन्स्टेंट यानी गणितीय नियतांक है. दुनियाभर में गणितज्ञ हर साल 14 मार्च को पाई डे सेलिब्रेट करते हैं. पाई सबसे महत्वपूर्ण गणितीय एवं भौतिक नियतांकों में से एक है.  

पाई का इस्तेमाल और इससे जुड़ी रिसर्च काफी लंबे समय से होती आ रही थी लेकिन 1706 में सबसे पहले विलियम जोंस द्वारा π का इस्तेमाल किया गया. लेकिन इसे लोकप्रियता 1737 में मिली जब स्विस गणितज्ञ लियोनार्ड यूलर ने इसे प्रयोग में लाना शुरू कर दिया. सबसे पहले 1988 में भौतिक विज्ञानी लैरी शॉ ने पाई दिवस मनाया.

गूगल ने अपने डूडल में पेस्ट्री, बटर, सेब और संतरे के छिलकों का इस्तेमाल किया है. गूगल के दूसरे 'जी' के लिए पाई का इस्तेमाल ही किया गया है. गूगल ने लिखा, 'आज के खूबसूरत डूडल को अवार्ड विनिंग पेस्ट्री शेफ ने बनाया है.'

कई सालों से मैथ्स में पाई का इस्तेमाल किया जा रहा है. पाई मैथ्स में एक कॉन्स्टेंट है. पाई (π) एक गणिताय नियतांक है जिसका संख्यात्मक मान किसी वृत्त की परिधि और उसके व्यास के अनुपात के बराबर होता है.

पाई का मान लगभग 3.14159 होता है. गणित में कहा जाता है कि यदि किसी वृत्त का व्यास 1 हो तो उसकी परिधि पाई के बराबर होगी. सबसे पहले 2010 में गूगल ने 14 मार्च को वृत्त और पाई के चिह्नों को प्रदर्शित करता एक डूडल अपने होम पेज पर बनाया था.

पाई से जुड़े कुछ तथ्य: पाई ने पाई डे की तारीख खुद चुनी है. अगर पाई के मान पर नजर डालें तो पाएंगे कि वह 3.14 है यानि साल के तीसरे महीने की 14 तारीख. 2009 में यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने 14 मार्च को राष्ट्रीय पाई दिवस के रूप में स्वीकार किया.

– गणित के रोचक तत्वों की सीरीज में ‘पाईमिनट’ को भी शामिल किया गया है जब 14 मार्च को 1:59:26 AM/PM पर पाई के सात दशमलवीय मान प्राप्त हो जाते हैं यानि 3.1415926.

– पाई का सटीक मान कोई नहीं निकाल पाया है. इसका बस अनुमान ही बताया जा सकता है. जो 3.1428 है. इस कारण यह तकनीकी तौर पर सही नहीं है लेकिन कई बड़ी संख्याओं की गणना करने में सटीकता को बढ़ाता है.

– महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन का जन्म भी 14 मार्च को होता है और उन्होंने काफी समय तक पाई के जरिए नदी की सटीक लम्बाई निकालने पर काम किया था.

– जापान के एक इंजीनियर ने पाई का पूर्ण मान निकालने की लगातार 90 दिनों तक कड़ी मेहनत की लेकिन पाई की गणना खत्म नहीं हुई. इस दौरान उसने दशमलव के बाद पांच हजार अरब अंकों तक पाई का मान निकाला.

– π (पाई) = 22 / 7 = 3.1415926535897932384626433… यह दशमलव के बाद अनन्त तक खींचा जा सकता है और यह किसी भी नियमित पैटर्न को फॉलो नहीं करती है.

पाई का इस्तेमालः
नदी की लंबाई नापने में: पाई का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किसी नदी की लम्बाई बताने के लिए किया जाता है. पूरी नदी की लम्बाई काफी घुमावदार होने की वजह से सही आंकने में दिक्कत आती है.
पिरामिड का आकार: पाई को पिरामिड के आकार की गणना करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
तारों की दूरी: दो तारों के बीच की घुमावदार दूरी मापने के लिए पाई के जरिए ही हिसाब लगा पाना संभव है.
ब्रह्मांड का आकारः पाई की ही मदद से हम यह जान पाए कि हमारे ब्रह्मांड का आकार अंडाकार है. यह जानकारी पिंस्टन यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिक्स डिपार्टमेंट के चेयरमैन डेविड स्परजेल ने दी. उन्होंने डब्लूमैप यान के इस्तेमाल से पहले यह पता लगाया कि बिग-बैंग धमाके से उत्पन्न बेबी यूनिवर्स कैसा होगा फिर उसके सतह के क्षेत्रफल को 4 पाई से गुणा कर दिया. इस तरह से उन्हें पता चला कि हमारे ब्रह्मांड का आकार अंडाकार है.
अन्य सृजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख