गूगल ने साल 2018 का स्वागत पेंगुइन परिवार के उगते सूरज को निहारने वाले डूडल से किया
अजय पुंज ,
Jan 01, 2018, 10:31 am IST
Keywords: New Year's Day Doodle 2018 New Year's Day Doodle Happy New Year Happy New Year 2018 Google Doodle First Doodle 2018 Sunrise Doodle गूगल डूडल 2018 गूगल डूडल 2018 का स्वागत पेंगुइन परिवार नए साल का गूगल डूडल
नई दिल्लीः सर्च इंजन गूगल ने साल 2018 का स्वागत एक खूबसूरत डूडल से किया है जिसमें एक पेंगुइन परिवार उगते सूरज को निहार अपने घर लौटने की तैयारी कर रहा है. यह डूडल धरती पर बदलते पर्यावरण में नई उम्मीदें ढूंढ़ रहा है. इससे पहले कल नए साल की पूर्व संध्या पर भी एक पेंगुइन और तोते को नए साल का स्वागत करते दिखाया गया था.
ये सारे डूडल एक सीरिज का हिस्सा हैं, जिसे गूगल ने छुट्टियों के सीजन की शुरुआत के साथ किया था. तब से किसी न किसी रूप में गूगल का बधाई देना जारी था. गूगल ने नए साल की पूर्व संध्या पर भी एक डूडल के माध्यम से अपने यूजर्स को बधाई दी थी. गूगल ने 6 डूडल बनाए थे, जिसमें 18 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक के जश्न को दिखाया है. इसमें क्रिसमस का त्योहार भी है और नए साल की पूर्व संध्या भी. एक पेंगुइन और तोता अपने परिवार के साथ ये सभी त्योहार मना रहा है और फिर दोनों नए साल का स्वागत एक-दूसरे के साथ करते हैं. पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया गया. रात 12 बजे तो जैसे सभी देश आतिशबाजी की रौशनी में जगमगा उठे. भारत में भी नए साल का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया गया. आखिरकार नया साल आ ही गया. पूरी दुनिया में लोगों ने 2018 का स्वागत नाचकर और जश्न मनाकर किया तो फिर भला गूगल क्यों पीछे रहे. दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भी नए साल के मौके पर अपने यूजर्स को एक खास डूडल का तोहफा दिया. ये डूडल अब तक के खास डूडल्स में से एक है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|