निर्मला सीतारमण के 'सलाम-नमस्ते' पर चीन भी फिदा
जनता जनार्दन डेस्क ,
Oct 09, 2017, 9:53 am IST
Keywords: Nirmala sitaraman minister nirmala sitaram chines militaray paramilitary china चीनी सैनिकों निर्मला सीतारमण रक्षामंत्री
बीजिंग: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का नाथूला दौरा इन दिनों सुर्खियां में बना हुआ है. चीनी सैनिकों के साथ उनके सद्भावना पूर्ण मेल मिलाप को भारत के साथ चीन में भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
दरअसल सीतारमण जब रक्षा तैयारियों का जायजा लेने नाथूला गईं, तो सीमा पर मौजूद चीनी सैनिकों को उन्होंने नमस्ते करना सिखाया और उसका अर्थ समझाया. चीनी सैनिकों ने इसके जवाब में निर्मला का 'नी हाओ' से अभिवादन किया. उनका ये वीडियो देखते ही देखते दोनों देशों में वायरल हो गया और लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. डोकलाम को लेकर भारत के खिलाफ आग उगल रही कई चीनी मीडिया संस्थानों ने भी का यह वीडियो शेयर किया है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दक्षिण एशिया मामलों के जानकार किएन फेंग के हवाले से लिखा है, 'इस सद्भावना पूर्ण लहजे ने 'द्विपक्षीय संबंधों के सुधारने और आपसी रिश्तों को वापस पटरी पर लाने की कड़ी में' अच्छा संदेश दिया है.'
वहीं चीनी लोग भी इस मेल-मिलाप की इंटरनेट पर खूब तारीफ कर रहे हैं. चीन का ट्विटर कहलाने वाले वेइबो पर ऐसे ही एक यूजर टू युयेई लिखते हैं, 'भारत की महिला रक्षामंत्री ने सीमा समस्या का सीधे सामना किया. कितनी बहादुर महिला हैं.' वहीं एक अन्य ब्लॉगर झुई झुई लिखते हैं, 'मैंने इस शांतिपूर्ण दृश्य को देखकर खुश हूं.' |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|