अनुराग की उपलब्धि : अभियोजन अधिकारी परीक्षा में 14वीं रैंक
अमिय पाण्डेय ,
Sep 12, 2017, 10:40 am IST
Keywords: varanasi news varanasi samachar anurag tripathi anurag tripathi 14 rank interview anurag tripathi anurag tripathi varanasi वाराणसी वाराणसी समाचार उत्तरप्रदेश वाराणसी अनुराग त्रिपाठी सहायक अभियोजन अधिकारी अनुराग त्रिपाठी
वाराणसी: पंख से कुछ नहीं होता हौसलों उड़ान होती,सफलता उन्हें मिलती जिनके सपनो में जान होती हैं जिहा इस कहावत को चरितार्थ किया है मूलरूप वाराणसी के शिवनगर कॉलोनी रहने वाले अनुराग त्रिपाठी ने अनुराग त्रिपाठी को सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2015 में 14 वी रैंक प्राप्त हुआ है.
मूल रूप से सहज और सरल स्वभाव के धनी अनुराग ने अपने जीवन मे जो रास्ता चुना उसी पर चलते रहे और मेहनत से कभी पीछे नहीं हटे अंततः अपने लक्ष्य प्राप्त किया किसी भी इंसान के लिए यह दिन और समय अच्छा माना जायेगा लक्ष्य ससमय प्राप्त कर लिया हो।
इससे पूर्व अनुराग ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एल.एल.बी के पढ़ाई के दौरान गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया था,पूर्व उपजिलाधिकारी वाराणसी पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी जी के सपनो को सच करने वाला इस नौजवान से जब हमने संपर्क किया तो इन्होंने अपने इस सफलता का पूरा श्रेय पिता कि प्रेरणा एवं माता का आशीर्वाद को दिया।
इससे पूर्व अनुराग कि 2016 में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पे नियुक्ति हो चुकी थी और वर्तमान में वाराणसी के हरहुआ ब्लॉक में कार्यरत भी है लेकिन उनका मन हमेशा पूर्व में दी गयी सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षाओ के परिणाम में ही लगा रहता था,अनुराग को 14वी रैंक प्राप्त करने पे वाराणसी के जिलाधिकारी ने फोन करके बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ ही कर्तब्य परायणता का बोध भी कराया। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|