![]() |
गुरुग्राम: स्कूल छात्र की हत्या के आरोपी कंडक्टर ने कबूला अपना जुर्म
जनता जनार्दन डेस्क ,
Sep 09, 2017, 11:18 am IST
Keywords: School Murder Killing Gurugram Confesses Conductor Boy हरियाणा गुड़गांव पुलिस कातिल का कबूलनामा बच्चे की हत्या कुकर्म गला रेतकर हत्या जुर्म
![]() घमरोज गांव का रहने वाला है अशोक स्कूल के बस कंडक्टर अशोक के कबूलनामे से हर कोई सन्न रह गया. 42 साल के अशोक को पुलिस ने बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया था. घमरोज गांव का रहने वाला अशोक पिछले 8 महीने से स्कूल में काम कर रहा था. कुकर्म करने की कोशिश की थी अशोक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह जब उसने प्रद्युम्न को टॉयलेट में अकेला देखा तो उसने जबरन उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश की. प्रद्युम्न ने जब शोर मचाया तो अशोक ने उसका गला काट दिया. कत्ल के बाद टॉयलेट में ही चाकू धोया अशोक के पास पहले से चाकू रखा हुआ था. वारदात को अंजाम देने के बाद अशोक ने टॉयलेट में ही चाकू धोया और चाकू वहीं फेंककर बाहर आ गया. इसके बाद अशोक ही बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसे गाड़ी तक लेकर आया ताकि किसी को उस पर शक न हो. बच्चों ने पुलिस को दिया बयान कुछ बच्चों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना के समय उन्होंने कंडक्टर अशोक को टॉयलेट में जाते हुए देखा था. वहीं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से भी इस केस को सुलझाने में काफी मदद मिली. पुलिस का कहना है कि अशोक ने अकेले इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा अशोक का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. शनिवार को अशोक को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि जरुरत पड़ी तो स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रद्युम्न के परिजनों ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई न करने पर कड़ी नाराजगी जताई. स्कूल प्रबंधन भी कुसूरवार प्रद्युम्न की मां ज्योति ने कहा कि अगर स्कूल के अंदर मैनेजमेंट ही बच्चों को सुरक्षा नहीं दे सकता तो बच्चे आखिर कहां सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने अपने बच्चे की मौत के लिए कंडक्टर अशोक के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को भी कुसूरवार बताया. साथ ही मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि कोई और मासूम किसी अशोक का शिकार न हो. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|