Monday, 30 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

किशोर कुमार बर्थडे स्पेशल: किशोर कुमार को आज भी मिस करती हैं लता मंगेशकर

किशोर कुमार बर्थडे स्पेशल: किशोर कुमार को आज भी मिस करती हैं लता मंगेशकर नई दिल्ली: लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर सहित कई हस्तियों ने शुक्रवार को दिवंगत गायक किशोर कुमार के 88वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान लता ने किशोर के साथ गाए पहले गाने 'ये कौन आया रे' को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा अनकी कमी महसूस करती हैं. ट्विटर पर किशोर के साथ वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए लता ने लिखा, "आज किशोर दा का जन्मदिन है. वो जितने अच्छे गायक थे, उतने ही अच्छे इंसान थे. मुझे किशोर दा की कमी हमेशा महसूस होती है."

उन्होंने अपनी यादों का जिक्र करते हुए फिल्म 'जिद्दी' के गीत का लिंक भी शेयर किया. लता ने लिखा, "मेरा और किशोर दा का साथ में यह पहला गीत था जो हमने 1948 में गाया था."मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी किशोर कुमार के जन्मदिन पर उन्हें शब्दांजलि अर्पित की. अमिताभ ने लिखा, "चार अगस्त को निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, गायक, संगीतकार किशोर कुमार का जन्मदिन.संगीतकार राम संपत ने कहा, "वह वास्तव में केवल एक अविश्वसनीय गायक ही नहीं, बल्कि बेमिसाल निर्माता, संगीतकार और लेखक भी थे. आज किशोर कुमार के बालपन वाले जादुई संगीत के जरिए उनके द्वारा लाए गए उत्साह का आनंद लेते हैं."

सिंगर शान ने ट्वीट किया, "वह व्यक्ति कुछ भी कर सकता था. जन्मदिन की शुभकामनाएं!"किशोर
अन्य संगीत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल