मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में सेना के जवान ने मेजर को गोली मारी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 18, 2017, 11:32 am IST
Keywords: Major Shikar Thapa 8 Rashtriya Rifles Buchar post Line of Control Naik Kathiresan G Major Thapa Army Major shot dead Use of mobile phone उरी सेक्टर मेजर की हत्या मोबाइल फोन मेजर शिखर थापा मेजर की हत्या
जम्मूः जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में मंगलवार को सेना के एक जवान ने एक मेजर की गोली मार कर हत्या कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान और मेजर के बीच मोबाइल फोन को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद जवान ने पीछे से मेजर पर गोलियां चला दीं.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि जवान ने मेजर को पांच गोलियां मारीं जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों के शिकार हुए मेजर शिखर थापा 71, आर्मर्ड रेजिमेंट से आते थे पर फिलहाल 8, राष्ट्रीय राइफल से जुड़े थे. सेना के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि कर दी है और कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेजर शिखर थापा (71 आर्म्ड रेजिमेंट) ड्यूटी पर खड़े जवानों की चैकिंग के लिए गए थे. एक जवान ड्यूटी के वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. मेजर ने मोबाइल छीन लिया और जवान की डांट लगाई. बताया जा रहा है कि मेजर ने जवान को कहा था कि वह संवेदनशील इलाके में ड्यूटी पर होते हुए मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए उसकी शिकायत कमांडिंग अफसर से करेंगे. इसके बाद फोन जब्त करते वक्त वो टूट गया जिसके बाद दोनों में तीखी बहस होने लगी. इसके बाद जवान ने अपनी एके-47 राइफल से मेजर को गोली मार दी. सेना द्वारा विस्तृत बयान दिए जाने का इंतजार है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|