मां का शव लेकर 32 किमी बर्फ़ में पैदल चला जवान
जनता जनार्दन डेस्क ,
Feb 04, 2017, 11:09 am IST
Keywords: सेना का इनकार जम्मू-कश्मीर Jawan Abbas J&K Army jawan treks through snow
नई दिल्ली: सेना ने जवान अब्बास के मामले में इस शिकायत को खारिज किया है कि उसकी मां के अंतिम संस्कार के लिए मदद नहीं दी गई। बता दें कि पंजाब के पठानकोट में तैनात जवान अब्बास की मां उनके साथ ही रहती थीं। 28 जनवरी को उनकी मां का निधन हो गया। वह मां का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में करना चाहते थे, जो कुपवाड़ा सेक्टर में एलओसी के पास स्थित है लेकिन वहां का रास्ता उन्होंने बर्फबारी से बंद पाया।
रिपोर्ट के मुताबिक, सेना से हेलिकॉप्टर मांगने पर न मिलने के बाद अब्बास अपनी मां का शव लेकर बर्फीले रास्ते पर घंटों तक ऊंची चढ़ाई चढ़े, तब शव अपने घर ले जा सके। सेना के सूत्रों का कहना है कि मौसम और बर्फबारी के हालात को ध्यान में रखकर मदद मुहैया कराई गई थी। यह मदद उस जवान की यूनिट के साथ रूट की अन्य आर्मी यूनिटों ने की थी। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|