जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई में आतंकवादी ढेर
जनता जनार्दन डेस्क ,
Jan 10, 2017, 15:16 pm IST
Keywords: जम्मू कश्मीर Encounter in Parray Mohalla Bandipora district 1 terrorist killed एनकाउंटर इन पर्राय मोहल्ला बांडीपोरा डिस्ट्रिक्ट 1 टेररिस्ट किल्ड
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में उत्तरी बांदीबोरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में एक आतंकी मारा गया। कार्रवाई में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर सेना की तरफ से भी जवाबी फायरिंग हुई।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक‘सुरक्षा बलों ने कश्मीर के बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में स्थित पर्रे मोहल्ले का घेराव किया। यहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह इलाके का घेराव किया गया। सुरक्षाबल जब इलाके में घेराबंदी बढ़ा रहे थे, तब आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इस कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया।’ गोलीबारी फिलहाल रुक गई है। भागे हुए आतंकियों की इलाके में खोजबीन जारी है। इसके लिए सुरक्षाबल आस-पास के एरिया में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|