इंदिरा गांधी से नरेंद्र मोदी की कोई तुलना नहीं: सोनिया गांधी
जनता जनार्दन डेस्क ,
Nov 22, 2016, 12:10 pm IST
Keywords: 2017 UP election Allahabad ndira Igandhi Interview Narendra Modi Sonia Gandhi Uttar pradesh 2017 यूपी चुनाव इलाहाबाद इंदिरा गांधी साक्षात्कार नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को जोर देकर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती है. एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सोनिया से पूछा गया था कि कुछ बीजेपी नेता शक्तिशाली नेता के रूप में नरेंद्र मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से करते हैं, सोनिया ने इसे पूरी तरह नकार दिया. उन्होंने कहा, “मैं इससे सहमत नहीं हूं. दोनों में कोई तुलना नहीं है.”
‘इंदिरा आपातकाल को लेकर बहुत असहज थीं’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आपातकाल लगाने को लेकर बहुत असहज थीं और यदि ऐसा न होता तो वह 1977 में आम चुनाव न करातीं. सोनिया ने अपने इंटरव्यू में कहा, “मैं नहीं कह सकती कि वह (इंदिरा) आपातकाल को आज किस तरह देखतीं, लेकिन अगर वह उस समय असहज महसूस न करतीं तो वह आम चुनाव की घोषणा नहीं करतीं.” 1975 में इंदिरा गांधी की तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा ‘आंतरिक अशांति’ के कारण देश में 21 महीने तक आपातकाल लगाए जाने पर सोनिया ने बताया कि इंदिरा को अपने बेटे राजीव गांधी (पूर्व प्रधानमंत्री) से आपातकाल के बारे में आम लोगों की प्रतिक्रिया मिलती रहती थी. ‘देश को लेकर राजीव अपनी मां से करते थे चर्चा’ सोनिया ने कहा, “ऐसे कई वाकये हुए जब पायलट की नौकरी के दौरान राजीव आम लोगों से मिलते, जो उन्हें बताते थे कि देश में क्या हो रहा है. राजीव ये बातें अपनी मां इंदिरा को बताते थे. मैं उन्हें (इंदिरा) राजीव की बातें सुनते और उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते देखा करती थी.” आपातकाल के बाद 1977 के आम चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई थी. आपातकाल का विरोध करने वाली जनता पार्टी ने कई अन्य पार्टियों के सहयोग से केंद्र में सरकार बनाई और मोरारजी देसाई देश के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने. इंदिरा गांधी हालांकि 1980 के आम चुनाव में केंद्र की सत्ता में वापसी करने में सफल हुईं. ‘इंदिरा गांधी से पहली बार फ्रेंच में बात हुई थी’ इंटरव्यू के दौरान सोनिया ने बताया कि उनकी सास इंदिरा गांधी से उनकी पहली बातचीत फ्रेंच भाषा में हुई थी. सोनिया ने इलाहाबाद में एक चैनल के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “इंदिरा गांधी से मेरी मुलाकात 1965 में हुई थी. उन्होंने हमारी पहली मुलाकात में मुझसे फ्रेंच में बातचीत शुरू कर दी.” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह देश की अबतक की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मुलाकात के समय बहुत नर्वस थीं, क्योंकि वह बिल्कुल अलग संस्कृति और पृष्ठभूमि की थीं. ‘अगर मैं इंदिरा गांधी की बहू न होती तो राजनीति में नहीं आती’ इंटरव्यू सोनिया गांधी ने कहा कि राजनीति में शामिल होना उनका पहला मुश्किल फैसला था. उन्होंने कहा, “राजनीति में आऊं या न आऊं, यह तय करना मेरा पहला सबसे मुश्किल फैसला था.” उन्होंने कहा, “अगर मैं इंदिरा गांधी की बहू न होती तो राजनीति में नहीं आती.” सोनिया गांधी 1998 से कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. उनसे पहले कोई भी इस पद पर इतने लंबे समय तक नहीं रहा है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|