![]() |
जवानों की शहादत का लिया बदला, सेना ने LoC पार 4 पाकिस्तानी चौकियों को किया नेस्तना
जनता जनार्दन डेस्क ,
Oct 30, 2016, 10:53 am IST
Keywords: फायरिंग पाकिस्तान एलओसी सेना सीजफायर जम्मू-कश्मीर Firing Pakistan LoC Army Ceasefire Jammu and Kashmir
![]() उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान हुआ है. इससे पहले दिन में केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब में यह गोलीबारी की गई. हमले में बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए. शुक्रवार को माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग की आड़ में आतंकियों ने सैनिकों पर हमला किया. जिसमें सिख लाइट इंफैन्ट्री का एक जवान शहीद हो गया. आतंकियों ने शहीद जवान का शव भी क्षत-विक्षत कर दिया. बॉर्डर पर आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है. पाकिस्तान की फायरिंग में कुपवाड़ा के माछिल में नितिन सुभाष नाम का एक और जवान शहीद हो गया. पाकिस्तान की ओर से सीमा इलाके में हो रही गोलीबारी से बॉर्डर इलाके में रह रहे लोगों को काफी मुश्किलें आ रही हैं. बॉर्डर पर करीब 240 गावों के एक लाख से अधिक लोगों को बंकरों और शिविरों में रखा गया है. रविवार को भी बीएसएफ के आरएस पुरा, सांबा और हीरानगर में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|