Monday, 23 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकेगा जीएसटी का भुगतान

डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकेगा जीएसटी का भुगतान इंदौरः वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद व्यक्तिगत रूप से लोग और इकाइयां डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन कर का भुगतान कर सकेंगे. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने इंदौर में रविवार को यह जानकारी दी.

सरकार ने इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को अगले साल 1 अप्रैल से लागू करने का प्रस्ताव किया है. इसके लिए पंजीकरण, रिफंड, रिटर्न फाइल करने और भुगतान की प्रक्रियाओं को ऑनलाइन किया गया है.

राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने एमपी के इंदौर में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘जहां तक भुगतान का सवाल है, आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है कि आप ऑनलाइन भुगतान करें.

' आप भुगतान के किसी भी तरीके.. इलेक्ट्रानिक, नेफ्ट, आरटीजीएस का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।’

अधिया ने कहा, ‘इसके लिए आपको सरकारी बैंक में खाता खोलने की भी जरूरत नहीं है. यदि आपका निजी बैंक में खाता है, आप पैसा स्थानांतरित कर सकते हैं. यह सरकार के पास पहुंच जाएगा.’
अन्य कर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख