![]() |
ईपीएफ और पीपीएफ पर शायद कम मिले ब्याज
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 05, 2016, 13:37 pm IST
Keywords: Employees' Provident Fund EPF Public Provident Fund PPF Senior Citizens' Saving Scheme EPF interest rate PPF interest rate एंप्लॉयज प्रॉविडेंट फंड ईपीएफ ईपीएफ ब्याज दर रिटायरमेंट सेविंग्स
![]() मीडिया रिपोर्टों और विशेषज्ञों की माने तो बीते छह माह में बॉन्ड यील्ड में तेज गिरावट आई है, इसलिए एंप्लॉयज प्रॉविडेंट फंड (ईपीएफ) पर इस साल पिछले वर्ष की तरह 8.8 फीसदी ब्याज ब्याज दर मिलना मुश्किल है. यही वजह है कि वित्त मंत्रालय पीपीएफ और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना सहित अन्य छोटी बचत योजनाओं पर भी ब्याज दरों में कटौती कर सकती है. छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर सरकारी बॉन्ड यील्ड से जुड़ी है, जिसमें मार्च के बाद से 0.60-0.70 फीसदी की गिरावट आई है. बाजार और आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि इस साल ईपीएफ दर में कमी आएगी. कुछ का कहना है कि छोटी बचत योजनाओं की दरों में कमी आनी तय है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|