फैमिली एंटरटेनर है 'हैप्पी भाग जाएगी', देख सकते हैं
जनता जनार्दन डेस्क ,
Aug 20, 2016, 13:11 pm IST
Keywords: मुदस्सर अजीजडायना पैंटी अभय देओल अली फजल जिमी शेरगिल पीयूष मिश्र Diana Penty Abhay Deol Ali Fazal Jimmy Shergill Piyush Mishra Kanwaljit Singh Mudassar Aziz Happy Bhag Jayegi Review
आनंद एल. राय छोटे शहरों की बड़ी कहानियां कहने के लिए बॉलीवुड में जाने जाते हैं. उनकी 'तनु वेड्स मनु' की पृष्ठभूमि जहां कानपुर और हरियाणा की रही वहीं रांझणा में वह बनारस की कहानी लेकर आए. इस बार वह फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और मुदस्सर अजीज डायरेक्टर. फिल्म की कहानी अमृतसर से शुरू होती है और पाकिस्तान की गलियों तक जा पहुंचती है. फिल्म का कॉन्सेप्ट दिलचस्प था लेकिन फिल्म का प्लॉट दूसरे हाफ में पटरी से उतर जाता है, और हंसी ठहाके लंबे-लंबे सीन्स में उलझकर रख जाते हैं. इस तरह फिल्म गच्चा खा जाती है.
डायना पैंटी (हैप्पी) एक लड़के से प्यार करती है, उसकी शादी जिमी शेरगिल से हो रही होती है. लेकिन वह अली से प्यार करती है. इस तरह वह घर से भागती है और उसका एक गलत कदम उसे पाकिस्तान पहुंचा देता है. उसकी मुलाकात अभय देओल से होती है. इस तरह फिल्म भारत और पाकिस्तान दोनों ओर चलती है, लेकिन दोनों ही के केंद्र में रहती है तो हैप्पी. बेशक फिल्म का टाइटल डायना पैंटी के कैरेक्टर पर है, लेकिन फिल्म अली, अभय और जिमी के कंधों पर चलती है. वैसे शादी के मंडप से भागने का बॉलीवुड का लंबा इतिहास रहा है, और 'कटी पतंग' से लेकर 'जब वी मैट' तक जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का स्वाद भी चख चुकी हैं. दूसरे हाफ के कमजोर होने की वजह से फिल्म अपनी चमक खो बैठती है. 'कॉकटेल' के चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही डायना ने अच्छा काम किया है. लेकिन डायरेक्टर जानते थे कि वह चार साल बाद लौटी हैं इसलिए उन्होंने मेल स्टारकास्ट को ज्यादा मजबूती से पेश किया है. अभय देओल की मंजी हुई अदाकारी दिल जीत लेती है. फिर जिमी शेरगिल की तो आनंद एल राय ने अपनी फिल्मों में ऐसी तकदीर बना दी है कि 'हाथ तो आया मुंह न लगाया' वाली कहावत बखूबी चरितार्थ होती है. वह ऐसे रोल के मामले मे काफी अनुभवी हैं. अली फजल ने भी अच्छी एक्टिंग की है. सरप्राइज पैकेज मोमल शेख हैं. आने वाली फिल्मों में उन पर नजर रहेगी. फिर सीनियर एक्टर पीयूष मिश्र के वनलाइनर कमाल हैं. 'हैप्पी भाग जाएगी' एक मिड बजट फिल्म है और आनंद एल राय की खासियत रही है कि वह कम बजट में शानदार फिल्म बना लेते हैं. अतीत में वह इसकी मिसाल कायम करते आए हैं. इस बार वे थोड़ा चूकते दिखे हैं. फिल्म का म्यूजिक ठीक-ठाक है. कहानी काफी सिंपल है. कुल मिलाकर यह एक औसत फैमिली एंटरटेनर है. डायरेक्टरः मुदस्सर अजीज कलाकारः डायना पैंटी, अभय देओल, अली फजल, जिमी शेरगिल और पीयूष मिश्र |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|