Wednesday, 22 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

रियो ओलिंपिक 2016 में लंदन की यादों को भुलाना चाहेगी भारतीय हॉकी टीम

जनता जनार्दन डेस्क , Aug 06, 2016, 17:45 pm IST
Keywords: Rio Olympics 2016   Indian Hockey Team   London Olympics defeat   रियो ओलिंपिक 2016   भारतीय हाकी टीम   लंदन ओलिंपिक   
फ़ॉन्ट साइज :
रियो ओलिंपिक 2016 में लंदन की यादों को भुलाना चाहेगी भारतीय हॉकी टीम रियो डी जेनेरियो: भारतीय हॉकी टीम जब आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो उसकी कोशिश लंदन ओलिंपिक-2012 के बुरे प्रदर्शन को पीछे छोड़ जीत की नई इबारत लिखने की होगी.

बीजिंग ओलिंपिक-2008 में क्वालीफाई न करने वाली भारतीय टीम लंदन ओलिंपिक में 12वें स्थान पर रही थी.

आठ स्वर्ण पदक के ओलिंपिक इतिहास को देखते हुए लंदन ओलिंपिक के प्रदर्शन को भारतीय समर्थक एक बुरा सपना ही कहेंगे. लेकिन जो टीम बीजिंग में क्वालीफाई न कर पाई हो उसका लंदन ओलिंपिक में क्वालीफाई करना किसी बड़ी सफलता से कम नहीं था.

हालांकि पिछले चार साल में काफी चीजें बदली हैं. विश्व के कई बड़े टूर्नामेंटों में भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से बताया है कि वह वर्तमान में हॉकी की दिग्गज टीमों को हराने का दम रखती है.

लंदन ओलिंपिक में बुरे प्रदर्शन के बाद टीम के कोच मिशेल नोब्बस ने टीम का साथ छोड़ दिया था. मिशेल के मार्गदर्शन में ही टीम ने बीजिंग को पीछे छोड़ लंदन ओलिंपिक में जगह बनाई थी.

इसके बाद रोलेंट ओल्टमैंस ने टीम के मुख्य कोच का पद संभाला और टीम को एशियन कप में रजत पदक दिलाया.

इसके बाद आस्ट्रेलिया के टैरी वॉल्श टीम के साथ जुड़े. एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लक्ष्य के चलते उन्होंने टीम में से कई वरिष्ठ खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी. 2014 विश्व कप में भारत पदक दौर में तो क्वालीफाई नहीं कर पाया लेकिन शीर्ष टीमों से उसकी हार का सिलसिला कम हो गया.

इसके बाद भारतीय टीम एशिया की चैम्पियन टीम बन कर उभरी. लेकिन कोच के साथ विवाद ने एक बार फिर ओल्टमैंस की भारतीय टीम में वापसी करा दी. लेकिन इसके बाद पॉल वान एस ने टीम की जिम्मेदारी संभाली. उनके रहते टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और विश्व हॉकी लीग के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.

महासंघ के विवाद के कारण पॉल ने भी टीम का साथ छोड़ने में ही अपनी बेहतरी समझी और ओल्टमैंस तीसरी बार भारत के मुख्य कोच बने.

इस साल भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और इसी साल जून में लंदन में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में रजत पदक हासिल कर इतिहास रचा.

इस प्रदर्शन को देखकर उम्मीद लगाई जा सकती है कि टीम इस बार रियो में सेमीफाइनल तक पहुंचेगी. इस टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है और यह टीम विश्व की बड़ी टीमों के सामने घबराती नहीं है.

हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में खिलाड़ियों ने विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेला है और उसका अनुभव बेशक टीम के काम आएगा.

कप्तान और गोलकीपर पी.आर.श्रीजेश के अलावा ड्रेग फिल्कर रूपिंदर पाल सिंह और वी.आर. रघुनाथ के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

मौजूदा हॉकी के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर माने जाने वाले सरदार सिंह पर टीम को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी होगी.

मनप्रीत सिंह का प्रदर्शन भी काफी मायने रखेगा. इनके अलावा आकाशदीप सिंह और एस.वी. सुनिल दो ऐसे नाम है जो टीम को संकट से निकालने के लिए जाने जाते हैं.

हालांकि डिफेंडर बिरेन्द्र लाकड़ा का टीम में न होना सभी को अखरेगा। वह चोट के कारण टीम से बाहर हैं.

भारत ओलम्पिक में पूल बी में नीदरलैंड्स, जर्मनी, अर्जेटीना, कनाडा, आयरलैंड के साथ है.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल