![]() |
निर्यात को बढ़ावा देगी सरकार: निर्मला सीतारमण
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 17, 2016, 19:30 pm IST
Keywords: Minimum Import Price MIP Nirmala Sitharaman India's export WTO Commerce and Industry Minister वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय निर्यात
![]() उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब से इसमें धीमी लेकिन निरंतर वृद्धि दिखेगी, पिछले महीने के संकेतकों से स्पष्ट है कि निर्यात में गिरावट 0.79 प्रतिशत तक सीमित रह गई. पर अब भी ऐसी स्थिति है जिसमें जहां हमें निर्यात में गति लाने के लिए बहुत कुछ करना है. उन्होंने कहा, यह ऐसा समय है जबकि मदद करनी होगी चाहे वह ब्याज सहायता के तौर पर हो या फिर निर्यात पर किसी अन्य तरह के प्रोत्साहन के रूप में. हम खंडवार तरीके से इस पर विचार कर रहे हैं. वाणिज्य मंत्री की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है, क्योंकि निर्यात मई महीने में लगातार 18वें महीने गिरा हालांकि यह 0.79 की गिरावट मामूली रह गई. मई में निर्यात 22.17 अरब डाॅलर रहा। इंजीनियरिंग और रत्न एवं जेवरात जैसे कई गैर तेल खंडों में निर्यात बढ़ा है। दिसंबर 2014 से अब तक मई महीने में निर्यात में सबसे कम गिरावट हुई. सीतारमण ने कहा कि वह सतर्क हैं लेकिन मैं देख रही हूं कि निर्यात में गिरावट को थामा जा चुका है और यह धीरे धीरे सुधर रही है. चीनी निर्यात पर 20 प्रतिशत सीमा शुल्क के बारे में सीतारमण ने कहा कि इस पहल से घरेलू बाजार में जिंस की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|