![]() |
खुशकिस्मत हूं मेरे पास काम है: अभिषेक बच्चन
रीतू तोमर ,
May 30, 2016, 12:02 pm IST
Keywords: Actor Abhishek Bachchan Housefull 3 Film All is well फिल्म ऑल इज वेल एक्टर अभिषेक बच्चन हाउसफुल-3 फिल्म ऑल इज वेल
![]() नई दिल्ली: अपनी पिछली फिल्म ऑल इज वेल की असफलता के बाद सफलता का स्वाद चखने के लिए बेकरार बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को 'हाउसफुल-3' से काफी उम्मीदें हैं। उनके पास फिल्में कम हैं लेकिन उनका हॉलीवुड में काम करने का कोई इरादा नहीं है।
अभिषेक ने बातचीत में हॉलीवुड को सिर्फ एक हाइप बताते हुए कहा, 'हॉलीवुड सिर्फ अंग्रेजी भाषा की फिल्मों का उद्योग जगत है और कुछ नहीं। मैं यहां खुश हूं इसलिए बाहर जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
'हाउसफुल-3' के प्रमोशन के लिए नई दिल्ली पहुंचे अभिषेक ने कहा कि 'बॉलीवुड की फिल्में दुनियाभर में देखी जा रही हैं। हॉलीवुड से लोग यहां आकर काम कर रहे हैं, ऐसे में बाहर जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।'
अभिषेक को कई फिल्मों में कॉमेडी करते देखा गया है लेकिन 'हाउसफुल-3' उन सबसे किस तरह अलग है। इस पर उन्होंने कहा, 'यह फिल्म एक अमीर बाप की तीन बेटियों की कहानी है, जिन्हें तीन आजाद ख्याल लड़कों से प्यार हो जाता है लेकिन लड़कियों का पिता राह का रोड़ा बन बीच में खड़ा है। ऐसे में ये तीनों लड़के किस तरह उनके घर में एंट्री लेते हैं। क्या-क्या योजनाएं बनती हैं, फिल्म इसी के ईद-गिर्द घूमती है।
कॉमेडी करना कितना आसान या मुश्किल है, इस पर उन्होंने कहा , 'कॉमेडी देखने में आसान लगती है लेकिन यह है नहीं। कॉमेडी फिल्मों से अभिनय की बारीकियां सीखी जा सकती हैं। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
अभिषेक को अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ आखिरी बार 'पा' फिल्म में एक साथ देखा गया था लेकिन फिलहाल, उनके एक-साथ किसी फिल्म में दिखने की कोई संभावना नहीं है।
क्या एक सेलिब्रिटी होने के कोई नुकसान भी हैं ? अभिषेक से जब यह पूछा गया कि तो इस पर उन्होंने बहुत ही सहज होकर कहा, 'बिल्कुल भी नहीं बल्कि इसके तो फायदे ही हैं।
आपको अपनी जिम्मेदारी पता चलती है कि लोगों को आपसे कितनी उम्मीदें हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं, कम से कम मेरे पास काम तो है। कुछ लोगों के पास तो वह भी नहीं है।'
अभिषेक ने आलोचकों के बारे में कहा, 'अगर आपके आलोचक हैं तो आपमें सुधार की गुंजाइश बनी रहती है क्योंकि आपकी हर गतिविधियों पर उनकी नजर होती है और कई मायनों में आपके सबसे बड़े प्रशंसक भी वही होते हैं।
अभिषेक को 'हाउसफुल-3' के सफल होने का पूरा भरोसा है क्योंकि उनका कहना है कि लोगों को इस तरह की फिल्में देखना पसंद है। फिल्म तीन जून को रिलीज हो रही है। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|