वाइस एडमिरल सुनील लांबा होंगे नौसेना के नए प्रमुख
जनता जनार्दन रक्षा संवाददाता ,
May 05, 2016, 20:35 pm IST
Keywords: Vice Admiral Sunil Lanba Flag Officer Commanding-in-Chief FOC-in-C Western Naval Command New Chief of Naval Staff वाइस एडमिरल सुनील लांबा नए नौ सेना प्रमुख नौ सेना प्रमुख भारतीय नौ सेना
नई दिल्ली: वाइस एडमिरल सुनील लांबा नए नौ सेना प्रमुख होंगे। वे वर्तमान नौ सेना प्रमुख आरके धोवन के 31 मई को अवकाश प्राप्त करने के बाद उनकी जगह लेंगे.
लांबा परम विशिष्ट सेवा मेडल समेत सेना के कई पदकों से सम्मानित हैं। सुनील लांबा फिलहाल मुंबई स्थित पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं. उन्होंने इसी साल फरवरी में पश्चिमी कमान के प्रमुख का पद संभाला था। इससे पहले वे कोच्चि स्थित दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हुआ करते थे. लांबा का नाम पिछले कई महीने से नए नौ सेना प्रमुख के तौर पर चल रहा था. नए नौसेना प्रमुख का कमान संभालने जा रहे सुनील लांबा नेविगेशन और डाइरेक्शन के विशेषज्ञ माने जाते हैं। तीन दशक से ज्यादा के सेवा काल में उनका अच्छा खासा परिचालन संबंधी अनुभव रहा है. उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी। लांबा आईएनएस सिंधुदुर्ग (कवरत्ति), आईएनएस दौनागिरी आईएनएस रणविजय, आईएनएस हिमगिरी, आईएनएस मुंबई के नेविगेशन ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके हैं। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|