![]() |
लखनऊ हाईकोर्ट बेंच की शानदार बिल्डिंग, जानिए खासियत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 19, 2016, 13:18 pm IST
Keywords: UP High Court Lucknow High Court High Court new building High Court new building Lucknow लखनऊ हाईकोर्ट लखनऊ हाईकोर्ट बिल्डिंग उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट हाईकोर्ट बेंच लखनऊ
![]() 2012 में शुरु हुई हाईकोर्ट की बिल्डिंग को बनाने में 1300 करोड़ रुपए खर्च हुए। शुरुआती बजट 700 करोड़ था। इसे बनने में तीन साल लगे। इस हाईकोर्ट परिसर में ही माननीय जजों को तनाव से बचाने के लिए फिजियोथैरेपी सेंटर की भी व्यवस्था की गई है। बिल्डिंग की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे जिस तरफ से देखा जाएगा उसी तरफ बिल्डिंग का फ्रंट दिखाई देगा। इसके किसी भी साइड में जाने पर लोगों को ये नहीं लगेगा कि वे बिल्डिंग के पीछे की तरफ आ गए हैं। कोर्ट रूम में ज्यादातर लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। कोर्ट रूम को उसी तरह से बनाया गया है, जिस तरह लोग टीवी में देखते आए हैं। कोर्ट रूम का लुक पुराना है, लेकिन इंटीरियर मॉडर्न पैटर्न पर बनाया गया है। कोर्ट परिसर में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाला जिम भी बनाया गया है। साथ ही कोर्ट की लाइब्रेरी में करीब एक लाख किताबें होंगी। पूरा परिसर वाईफाई से लैस होगा। कोर्ट परिसर में तीन हजार कारों के पार्किंग की व्यवस्था है। जज, वकील और पब्लिक तीनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बिल्डिंग को बलुआ पत्थर से बनाया गया है। जिसे चुनार और राजस्थान से मंगाया गया है। इनकी खासियत होती है कि ये 150 साल तक खराब नहीं होती। स्टेट कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर के. के. अस्थाना के मुताबिक, ये बिल्डिंग क्लासिकल और मॉर्डन दोनों ऑर्किटेक्चरल का खूबसूरत नमूना है। देश में अब तक इससे बड़ा और खूबसूरत हाईकोर्ट नहीं बना है। बिल्डिंग को बाहर से देखने पर संसद भवन जैसा लुक दिखता है। चीफ इंजीनियर का कहना है कि इसकी डिजाइन में किसी को कॉपी नहीं किया गया है। इस बात का ध्यान रखा गया है कि यह ट्रेडिश्नल तो हो लेकिन कॉपी न हो। हाईकोर्ट बिल्डिंग 40 एकड़ के एरिया में बना है। इसे 3 फ्लोर में बनाया गया है। ग्राउंड फ्लोर में रजिस्ट्रार ऑफिस के साथ कोर्ट के दूसरे ऑफिस होंगे। जबकि फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर कोर्ट रूम बनाए गए हैं। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|