जन्मदिन विशेष: जगजीत सिंह के बारे में 10 खास बातें
जनता जनार्दन डेस्क ,
Feb 08, 2016, 14:22 pm IST
Keywords: Jagjit Singh Singer Singing ghazals Birthday Hotho se chhoo lo tum mera geet amar kar do जगजीत सिंह गायक गजल गायकी जन्मदिन होठो से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो
मुंबई: बॉलीवुड में जगजीत सिंह का नाम एक ऐसी शख्सियत के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने अपनी गजल गायकी से लगभग चार दशक तक श्रोताओं के दिल पर अमिट छाप छोड़ी।
1. 08 फरवरी 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्में जगजीत सिंह के बचपन का नाम जगमोहन था लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने अपना नाम जगजीत सिंह रख लिया। 2. बचपन के दिनों से ही जगजीत सिंह संगीत के प्रति रूचि रखा करते थे। उन्होंने संगीत की शिक्षा उस्ताद जमाल खान और पंडित छगनलाल शर्मा से हासिल की। 3. साल 1965 में पाश्र्वगायक बनने की तमन्ना लिए जगजीत सिंह मुंबई आ गए। 4.शुरुआती दौर में जगजीत सिंह को विज्ञापन फिल्मों के लिए जिंगल गाने का अवसर मिला। 5. इस दौरान उनकी मुलाकात चित्रा पाश्र्वगायिका दत्ता से हुई। साल 1969 में जगजीत सिंह ने चित्रा से शादी कर ली। 6. इसके बाद जगजीत-चित्रा की जोड़ी ने कई अलबमों में अपने जादुई पाश्र्वगायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 7. जगजीत सिंह ने प्राइवेट अलबम में पाश्र्वगायन करने के अलावा कई फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है। 8. साल 2003 में जगजीत सिंह को भारत सरकार की ओर से पद्मभूषण से सम्मानित किया गया। 9. अपनी गायकी से श्रोताओं के बीच अमिट छाप छोड़ने वाले जगजीत सिंह ने 10 अक्तूबर 2011 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 10. जगजीत सिंह के गाये सुपरहिट गानों की लंबी फेहरिस्त में कुछ है: होठो से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो, झुकी झुकी सी नजर, तुम इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो, तुमको देखा ता ये ख्याल आया, ये तेरा घर ये मेरा घर, चिट्ठी ना कोई संदेश, होश वालों को खबर क्या आदि। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|