![]() |
देश में कुछ भी बोलने से लगता है डरः करण जौहर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 22, 2016, 16:18 pm IST
Keywords: Filmmaker Karan Johar Jaipur Literature Festival Expression Freedom Democracy फिल्ममेकर करण जौहर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अभिव्यक्ति स्वतंत्रता लोकतंत्र
![]() करण जौहर ने कहा, हम ऐसे देश में हैं जहां अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में हम खुलकर नहीं बोल सकते हैं। मुझे इस बात से बहुत दुख होता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र देश में दो सबसे बड़े मजाक बन चुके हैं। आप इन दोनों बातों को किस तरह से परिभाषित करेंगे? मैं फिल्ममेकर हूं और मुझे कुछ भी करने से पहले सोचना पड़ता है। मैं कहां पर क्या कह रहा हूं और उसके बाद मुझे किस बात के लिए कानूनी नोटिस भेज दिया जाए, पता ही नहीं चलता है। मैं एफआईआर किंग बन चुका हूं। मैंने अभी दो दिन पहले ही नेशनल एंथम केस जीता है। 14 साल पहले अपनी फिल्म में नेशनल एंथम शामिल करने के लिए अब मुझे माफी नहीं मांगनी पड़ेगी। गौरतलब है कि करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में 'जन गण मन...' को शामिल किया गया था। इसको लेकर उनकी बहुत आलोचना भी हुई थी। करण ने इस बारे में कहा, 'मैंने फिल्म में बहुत भावुक और गर्व के साथ नेशनल एंथम शामिल किया गया था। करण जौहर के इस मुद्दे पर सियासत गर्म होना लाजमी था। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'देश में जब भी चुनाव आने वाले होते हैं इस तरह के बयान आना शुरू हो जाते हैं। मैं करण जौहर के बयान पर कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि देश में पूरी तरह से सहिष्णुता है। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|