Wednesday, 22 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

फिलीपींस की सुंदरी बनी मिस यूनिवर्स 2015

जनता जनार्दन डेस्क , Dec 21, 2015, 12:15 pm IST
Keywords: Urvashi Rautela   Miss Universe India   Youngest Indian Bollywood actress   Miss universe race     
फ़ॉन्ट साइज :
फिलीपींस की सुंदरी बनी मिस यूनिवर्स 2015 लॉस वेगास: अमेरिका के शहर लॉस वेगास में 64वां मिस यूनिवर्स 2015 सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब रविवार (20 दिसंबर 2015) रात फिलीपींस की पिया अलोंजो व्रुजबैच ने जीता।

इससे पहले गलती से मिस कोलंबिया को विजेता घोषित कर दिया था। फाइनल राउंड में अमेरिका, फिलीपींस और कोलंबिया की ब्यूटी क्वींस पहुंची थी और भारत की उर्वशी रौतेला टॉप 15 में भी जगह नहीं बना पाई।

मिस कोलंबिया एड्रियाना गुटिरेज फर्स्ट रनर अप और मिस यूएस ओलिविया जॉर्डन सेकंड रनर अप रहीं। प्रतियोगिता में 80 देशों की सुंदरियां ने हिस्सा लिया है।

उधर, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में स्पेन की मिरिया लालागुना रोयो ने 2015 की विजेता का ताज पहनी।

रूस की सोफिया निकितचुक दूसरे और इंडोनेशिया की मारिया हरफंती तीसरे नंबर पर रहीं। जबकि भारत की अदिति आर्या टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाईं।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल