Wednesday, 02 April 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

लक्मे फैशन वीक में सुरवीन होंगी शोस्टॉपर

लक्मे फैशन वीक में सुरवीन होंगी शोस्टॉपर नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री सुरवीन चावला लक्मे फैशन वीक 2015 के विंटर फेस्टिवल संस्करण में डिजाइनर तान्या खनुजा के लिए शोस्टॉपर होंगी।

डिजाइनर के संग्रह का शीर्षक मेमोरी फोल्ड्स है, जो महिलाओं में मन में उभरती कहानियां बताएगा।

तान्या ने कहा, हम अपनी यादों से बनते हैं और विशेष रूप से महिलाओं के जीवन में कई यादगार पल होते हैं। मेरा यह संग्रह महिलाओं के इस तरह के अनुभवों का प्रतिनिधित्व करता है।

उनकी जिंदगी में कई रंग होते हैं। होटल पैलेडियम में पांच दिवसीय फैशन शो 26 अगस्त से शुरू होगा और डिजाइनर 30 अगस्त को अपना संग्रह प्रदर्शित करेंगे।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल