![]() |
मैं अपने नियम खुद बनाती हूं : प्रियंका चोपड़ा
जनता जनार्दन डेस्क ,
Feb 09, 2014, 18:34 pm IST
Keywords: Priyanka Chopra Priyanka Chopra's film Priyanka Chopra in Gunday Mary Kom Agneepath प्रियंका चोपड़ा मैरी कॉम की शूटिंग गुंडे
![]() प्रियंका ने प्रेट्र को दिए साक्षात्कार में बताया, ‘‘मैं एक तरह का काम करके उब जाती हूं, शायद यह मेरी थोड़ी बहुत सक्रियता है। अपनी फिल्मों में भी मैं अपने किरदारों में अलग दिखने की कोशिश करती हूं, चाहे वह ‘अग्निपथ’ हो, ‘बर्फी..।’ या ‘गुंडे’ हो। मुझे विविधता पसंद है। मैं औरों की तरह नहीं हूं..। मैं दूसरों के बनाए नियमों पर नही चलती, मैं अपने नियम खुद बनाती हूं।’’ 31 वर्षीय पूर्व विश्व सुंदरी 17 साल की उम्र से ही काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल मेरी फिल्म ‘कृष 3’ ने 200 करोड़ की कमाई की थी और इससे पहले मैंने ‘बर्फी..।’ और ‘अग्निपथ’ की थी। मुझे लगता है कि पिछले दो साल मेरे लिए अद्भुत रहे थे। मेरा एकल एलबम ‘एक्जॉटिक’ भी आया । मुझे लगता है कि काम करने की मेरी गति बिल्कुल ठीक है।’’ |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|