Saturday, 23 November 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

साढ़े तीन महीने में तैयार हुई केट मिडलटन की पेंटिंग

जनता जनार्दन डेस्क , Jan 12, 2013, 17:07 pm IST
Keywords: Kate Middleton   Duchess of Cambridge's first official painting   Paul Emsley   ब्रिटेन   केट मिडलटन   तस्वीर   पॉल एम्सले  
फ़ॉन्ट साइज :
साढ़े तीन महीने में तैयार हुई केट मिडलटन की पेंटिंग लंदन: डचेज आफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन की पहली आधिकारिक पेंटिंग जारी कर दी गई है। इस पेंटिंग पर आलोचकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है।

चित्रकार पॉल एम्सले ने कैनवस पर केट की इस तस्वीर को उकेरा है। केट की इस तस्वीर को बनाने में पॉल को कई महीने लगे हैं और उन्होंने इस चित्र में कई तैल स्तरों का इस्तेमाल किया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबकि तस्वीर उकेरने के लिए कलाकार पॉल ने केट से दो बार मुलाकात की और उनकी कई तस्वीरें खींची।

केट की इस तस्वीर को लंदन के ‘नेशनल पोट्रेट गैलरी’ में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। केट इस गैलरी की संरक्षिका हैं।

केट की तस्वीर बनाने के लिए पॉल का चुनाव गैलरी के निदेशक सैंडी नेर्ने ने किया। सैंट एंड्रिउ विश्वविद्यालय से कला का अध्ययन करने वाली केट भी इस चयन प्रक्रिया की हिस्सा थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक पॉल ने कहा कि केट ने इच्छा जताई थी कि उनकी प्राकृतिक रूप में तस्वीर तैयार की जाए।

पॉल ने शुरू में केट की मुस्कानरहित तस्वीर बनाने की सोची थी लेकिन डचेज से मुलाकात के समय उन्होंने अपना इरादा बदल दिया।

केट की इस तस्वीर को बनाने में साढ़े तीन महीने का समय लगा और इसे गैलरी को नवंबर महीने में सौंपा गया।

समाचार पत्र ‘संडे टाइम्स’ के कला आलोचक वाल्डेमर ने कहा कि इस तस्वीर ने उन्हें प्रभावित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि और की तरह उन्हें भी इस तस्वीर का इंतजार था लेकिन उन्हें निराशा हुई है।

वहीं ‘रॉयल सोसायटी पोट्रेट पेंटर्स’ के अध्यक्ष एलेस्टेर एडम्स ने कहा कि पॉल ने तस्वीर में केट को प्राकृतिक रूप में दर्शाया है, राजसी रूप में नहीं।
अन्य कला लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल