Wednesday, 22 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अमिताभ ने गैंगरेप की शिकार छात्रा को श्रद्धांजलि दी

जनता जनार्दन डेस्क , Dec 30, 2012, 17:30 pm IST
Keywords: Amitabh Bachchan   Delhi Gangrape   Tribute to gangrape girl   अमिताभ बच्चन   दिल्ली गैंगरेप   शिकार छात्रा   श्रद्धांजलि  
फ़ॉन्ट साइज :
अमिताभ ने गैंगरेप की शिकार छात्रा को श्रद्धांजलि दी मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप की शिकार और सिंगापुर में दम तोड़ने वाली छात्रा को एक कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है।

अमिताभ ने साथ ही आशा जताई है कि विश्व महिलाओं के अधिकारों और उनकी गरिमा के प्रति जागेगा।
    
23 वर्ष की छात्र को दामिनी और अमानत बताने वाली अमिताभ की कविता हिन्दी और अंग्रजी में लिखी गई है।

कविता की शुरूआती पंक्तियां इस प्रकार हैं, समय चलते मोमबत्तियां, जलकर बुझ जाएंगी श्रद्धा में डाले पुष्प, जलहीन मुरझा जाएंगे...स्वर विरोध के और शांति के अपनी प्रबलता खो देंगे...किन्तु निर्भयता की जलाई अग्नि हमारे हृदय को प्रज्जवलित करेगी।
    
अमिताभ ने आगे लिखा कि दग्ध कंठ से दामिनी की अमानत आत्म विश्वभर में गूंजेगी...स्वर मेरे तुम, दल कुचलकर पीस न पाओगे...मैं भारत की मां, बहन या बेटी हूं, आदर और सत्कार की मैं हकदार हूं...भारत देश हमारी माता है...मेरी छोड़ो, अपनी माता की पहचान बनो।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल