रेपिस्ट का...काट दिया जाना चाहिए: तसलीमा

रेपिस्ट का...काट दिया जाना चाहिए: तसलीमा बांग्लादेश की विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर तस्लीमा ने अपनी ट्वीट में कहा है कि मैं इस बात की कल्पना नहीं कर सकती कि कोई मर्द मेरे घर में घूमे, बेफिजूल की बातें करे, मेरे टॉइलेट को गंदा करे और सोते हुए खर्राटे भरे। अकेले रहने से बेहतर कुछ भी नहीं है।

ऑस्कर अवॉर्ड सेरिमनी की सबसे खराब बात महिलाओं का ड्रेस कॉम्पिटिशन था।

प्रॉब्लम लिंग में नहीं है। प्रॉब्लम दरअसल दिमाग में है। RT @jojobrutus सभी रेपिस्ट का लिंग काट दिया जाना चाहिए।

तसलिमा नसरीन ने कुछ दिन पहले किंगफिशर मॉडल पूनम पाण्डेय के लिए बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर चर्चा में आयी थी। इससे पहले भी तसलीमा ने यह कह कर सनसनी फैला दी थी कि मुस्लिम महिलाएं धरती पर 72 कुंवारे पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बना सकती हैं,क्‍योंकि जन्‍नत में उन्‍हें यह नसीब नहीं होगा।  
अन्य दो टूक बात लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल