आ गया जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024: तारीखें घोषित, होगा प्राचीनता और नवीनता का अद्भुत संगम
सुजाता शिवेन ,
Sep 27, 2023, 0:48 am IST
Keywords: Jaipur Literature Festival JLF JLF 2024 JLF 2024 dates JLF 2024 schedule JLF schedule Jaipur Literature Festival schedule JLF 2024 guests JLF 2024 authors जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 जेएलएफ जेएलएफ 2024
जयपुर: धरती पर अपनी तरह के अनूठे, ऐतिहासिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 की तारीखों की घोषणा हो गई है. एक बार फिर यह अनूठा साहित्योत्सव अपने श्रोताओं का स्वागत करने के लिए तैयार है. विचारों और चर्चा का यह अनोखा मंच हर साल देश और दुनिया के श्रेष्ठ वक्ताओं को विविध विषयों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित करता है.
वर्ष 2024 में इस ऐतिहासिक फेस्टिवल के 17 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसके आयोजन से जुड़े टीमवर्क आर्ट्स ने धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शो के 17वें संस्करण के तारीखों की घोषणा कर दी है. यह फेस्टिवल 2024 में होटल क्लार्क्स, आमेर, जयपुर में 1 से 5 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की को-डायरेक्टर, लेखिका और प्रकाशक और नमिता गोखले के शब्दों में, "जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 2024 संस्करण दुनिया भर के पाठकों के लिए विचारों, किताबों और लेखकों की एक प्रत्यक्ष लाइब्रेरी होगा. कल्पना और तथ्य, काव्य और संगीत, बहस और चर्चाएं आपके स्वागत के लिए तैयार हैं, साथ ही विविध क्षेत्रों से आए वक्ता और कलाकार भी. प्राचीनता और नवीनता को साथ में लिए ये एक अद्भुत संस्करण होगा."
टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के निदेशक संजॉय के रॉय ने कहा, "जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 17वें संस्करण का फोकस इंडियन लिटरेचर और भाषाओं के वैविध्य पर रहेगा. कई जाने-माने लेखक इस संस्करण का हिस्सा बनेंगे, जैसे साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखिका मृदुला गर्ग; प्रमुख असमी लेखिका अनुराधा शर्मा पुजारी; तमिल और मलयालम के लेखक बी. जयमोहन; मशहूर लेखक आनंद नीलकंठन और कल्पना रैना. इंटरनेशनल लेखकों में पुरस्कृत इतिहासकार मैरी बियर्ड, यात्रा लेखक कोलिन थुब्रों और अनुवादक टॉम हॉलैंड फेस्टिवल में अपने विचार व्यक्त करेंगे."
2024 में विविध भारतीय भाषाएं वैश्विक मंच पर अपनी कहानी, अपनी संस्कृति को बयां करेंगी. फेस्टिवल में असमी, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, उर्दू सहित कई अन्य भाषाओं की उपस्थिति रहेगी.
साहित्य आज विविधता को अपनाकर, उभरते माध्यमों के अनुरूप खुद को ढालते हुए, गंभीर सामाजिक मुद्दों पर बात कर रहा है. आधुनिक साहित्य प्राचीनता और नवीनता के मध्य एक पुल बना रहा है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित वक्ता समकालीन समाज की जटिलताओं और चुनौतियों पर अपने विचार रखेंगे.
हर साल की तरह, इस साल भी फेस्टिवल अपने मूल आदर्श के प्रति दृढ़ है: एक ऐसा लोकतान्त्रिक मंच प्रस्तुत करना, जहां हर कोई अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हो. पांच दिवसीय इस फेस्टिवल में, 4 वेन्यु पर, 300 से अधिक वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे.
25 वक्ताओं की लिस्ट आज जारी की गई, जिसमें भारतीय लेखक, स्तंभकार, स्क्रीनराइटर, टेलीविजन पर्सनेलिटी, कार्टूनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर आनंद नीलकंठन; पुरस्कृत ब्रिटिश पत्रकार और सुपीरियर: द रिटर्न ऑफ़ रेस साइंस सहित चार किताबों की लेखिका एंजेला सैनी; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित असमिया लेखिका और पत्रकार अनुराधा शर्मा पुजारी; तमिल और मलयाली भाषाओं के जाने-माने लेखक और साहित्य समीक्षक बी. जयमोहन; ब्रिटिश समीक्षक, स्तंभकार औरद रिसेंट कोल्दित्ज़: प्रिज्नर ऑफ़ द कासल के लेखक बेन ममाकिन्त्रे; प्रमुख भारतीय कला इतिहासकार, अकादमिक और लेखक बीएन गोस्वामी; पुरस्कृत लेखक और अकादमिक ब्रायन ए कात्लोस; पुरस्कृत नाटककार, लेखिका और ब्रॉडवे एक्ट्रेस कैथरीन एन जोन्स; पुरस्कृत ऑस्ट्रेलियाई इतिहासकार, लेखिका, ब्रॉडकास्टर एंड पब्लिक कमेंटेटर क्लेयर राइट; जाने-माने यात्रा लेखक और उपन्यासकार कोलिन थुब्रों; नेशनल म्यूजियम ऑफ़ एशियन आर्ट, साउथ एशिया की क्यूरेटर डेबरा डायमंड शामिल हैं.
इनके अलावा क्वाटरलाइफ की नवोदित उपन्यासकार देविका रेगे; द हीट विल किल यू फर्स्ट के कामयाब अमेरिकी लेखक जेरी ब्रोटन; कश्मीर में जन्मी, न्यू यॉर्क में रहने वाली लेखिका और अनुवादक कल्पना रैना; पुरस्कृत किताब पोम्पेइ की लेखिका मैरी बियर्ड; चितकोबरा, काठगुलाब और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उपन्यास मिलजुल मन की लेखिका मृदुला गर्ग; आर्ची कॉमिक्स पब्लिकेशन की को-फाउंडर और को-सीईओ नैंसी सिल्बेर्केल्ट; द विल्डिंग्स सहित तीन पुरस्कृत उपन्यासों की लेखिका नीलांजना एस. रॉय;पुरस्कृत पत्रकार और इंटरनेशनल बेस्टसेलर्स से नथिंग, एम्पायर ऑफ़ पेन, एंड रोगुएस के लेखक पैट्रिक रेडन कीफ; भारतीय पत्रकार और उपन्यासकार राज कमल झा; 47 मानक डॉक्टरेट प्राप्तकर्ता और पद्मश्री, पद्मभूषण व पद्मविभूषण से सम्मानित आरए माशेलकर; द केस फॉर नेचर के लेखक सिद्धार्थ श्रीकांत; उड़ीसा हाईकोर्ट के भूतपूर्व चीफ़ जस्टिस और पंजाब व हरियाणा और दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस. मुरलीधर; पुरस्कृत इतिहासकार, अनुवादक और ब्रॉडकास्टर टॉम हॉलैंड शामिल हैं.
फेस्टिवल की बी2बी ईकाई, जयपुर बुकमार्क (जेबीएम) का भी ये 10वां साल है. जेबीएम लेखकों, प्रकाशकों, लिटरेरी एजेंट और प्रकाशन क्षेत्र के विशेषज्ञों का एक ग्लोबल हब है, जहां इंडस्ट्री के लोग मिलकर नई राहों की तलाश करते हैं. ये एक अनूठा मंच हैं जहां विविध द्वीपों, देशों के लोग मिलकर अपने 'वर्क कल्चर' को साझा करते हुए, नई तकनीकों और नई संभावनाओं पर बात करते हैं.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल साहित्य के साथ ही संस्कृति, संगीत और विरासत के दरवाजे भी खोलता है, जहां फेस्टिवल के समानांतर ही जयपुर म्यूजिक स्टेज का आयोजन किया जाता है.
फेस्टिवल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है, श्रोता फेस्टिवल की वेबसाइट से रजिस्टर कर सकते हैं.फेस्टिवल का प्रवेश शुल्क 200 रुपये प्रतिदिन है.फेस्टिवल के एक्सक्लूसिव अनुभव के लिए श्रोता फ्रेंड्स ऑफ़ फेस्टिवल (डेलीगेट) पैकेज खरीद सकते हैं, जिसके तहत आप फेस्टिवल के वक्ताओं के साथ फेस्टिवल लाउन्ज शेयर कर सकते हैं और जयपुर म्यूजिक स्टेज और हैरिटेज इवनिंग का भी लुत्फ़ ले सकते हैं.
***
मुख्य बातें
• फेस्टिवल की तारीख: ऐतिहासिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 17वां संस्करण होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर, राजस्थान में 1 से 5 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा.
• वक्ताओं की पहली लिस्ट की घोषणा: आनंद नीलकंठन, एंजेला सैनी, अनुराधा शर्मा पुजारी, बी. जयमोहन, बेन ममाकिन्त्रे, बीएन गोस्वामी, ब्रायन कात्लोस, कैथरीन एन जोन्स, क्लेयर राइट, कोलिन थुब्रों, डेबरा डायमंड, देविका रेगे, जेफ़ गुडेल, जेरी ब्रोटन, कल्पना रैना, मैरी बियर्ड, मृदुला गर्ग, नैंसी सिल्बेर्क्लेट, नीलांजना रॉय, पैट्रिक रेडेन कीफ, राज कमल झा, आरए माशेलकर, सिद्धार्थश्रीकांत, एस. मुरलीधर, टॉम हॉलैंड.
• वालंटियर प्रोग्राम: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल वालंटियर प्रोग्राम युवाओं में खासा लोकप्रिय है. इसके तहत युवाओं को फेस्टिवल से जुड़ने और उसके लिए काम करने का मौका मिलता है. ये वालंटियर ही इस फेस्टिवल का आधार हैं. समर्पित 250 वालंटियर की ये 'आर्मी' इस फेस्टिवल को मुमकिन बनाती है. वालंटियर रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर 2023 तक खुले हैं.
• रजिस्ट्रेशन और फ्रेंड्स ऑफ़ फेस्टिवल पैकेज: फेस्टिवल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है, श्रोता फेस्टिवल की वेबसाइट से रजिस्टर कर सकते हैं. फेस्टिवल के एक्सक्लूसिव अनुभव के लिए श्रोता फ्रेंड्स ऑफ़ फेस्टिवल (डेलीगेट) पैकेज खरीद सकते हैं, जिसके तहत आप फेस्टिवल के वक्ताओं के साथ फेस्टिवल लाउन्ज शेयर कर सकते हैं और जयपुर म्यूजिक स्टेज और हैरिटेज इवनिंग का भी लुत्फ़ ले सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन व पैकेज बुक करने के इस लिंक का इस्तेमाल करें:
https://jaipurliteraturefestival.org/friendsofthefestival-registration. अधिक जानकारी के लिए देखें:
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|